scorecardresearch
 

बाढ़ का फायदा उठाकर कश्मीर में घुसपैठ की तैयारी में आतंकी हाफिज सईद

जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ से निपटना एक ओर जहां राज्य और केंद्र सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है, वहीं सरहद पार के आतंकी इस त्रासदी का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की साजिश रच रहे हैं.

Advertisement
X
सीमापार हाफिज सईद के संगठन के कैंप
सीमापार हाफिज सईद के संगठन के कैंप

जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ से निपटना एक ओर जहां राज्य और केंद्र सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है, वहीं सरहद पार के आतंकी इस त्रासदी का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की साजिश रच रहे हैं. खबर है कि लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद बाढ़ का फायदा उठाकर कश्मीर में घुसपैठ की तैयारी कर रहा है. मोस्टवांटेड आतंकवादी सईद भारतीय सीमा के पास देखा भी गया है.

Advertisement

हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा ने भारतीय सीमा से सटे सियालकोट के इलाके में बाढ़ पीडितों के लिए कैंप लगा रखे हैं. खबर में दिख रही तस्वीरें भारतीय सीमा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर बसे चपरार शहर के आसपास की है, जहां हाफिज के एक और संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के लोग बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत और बचाव के काम में जुटे हैं.

यह संगठन भारत-पाक सीमा पर बसे इलाकों में पाकिस्तानी सेना के साथ काम कर रहा है. जबकि लश्कर के साथ-साथ जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर पाबंदी लगी है.

अगर प्रतिबंधित संगठन और पाकिस्तानी सेना के बीच सीमा पर इस तरह का तालमेल दिख रहा है तो इस बात की पूरी आशंका है कि लश्कर के आतंकी आसानी से भारतीय सीमा में दाखिल हो जाएं.

Advertisement
Advertisement