scorecardresearch
 

पाकिस्तान चुनाव में हाफिज सईद की पार्टी की एंट्री, बेटे को हाई प्रोफाइल सीट से दिया टिकट

हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान मरकाजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) आठ फरवरी के चुनाव में हर राष्ट्रीय एवं प्रांतीय निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी. हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद (Talha Saeed) भी लाहौर सीट से चुनाव लड़ने जा रहा है.

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अगले साल आठ फरवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं. इस दौरान 2008 मुंबई हमले के मास्टमाइंड हाफिज सईद की पार्टी भी चुनाव लड़ेगी. हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद (Talha Saeed) भी लाहौर सीट से चुनाव लड़ने जा रहा है.

Advertisement

हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) आठ फरवरी के चुनाव में हर राष्ट्रीय एवं प्रांतीय निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी. हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद (Talha Saeed) भी लाहौर सीट से चुनाव लड़ने जा रहा है. वह लाहौर के एनए-127 सीट से चुनाव लड़ेगा.

कुर्सी है चुनाव चिह्न

हाफिज सईद की पार्टी का चुनाव चिह्न कुर्सी है. एक वीडियो संदेश में पीएमएमएल पार्टी के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय और प्रांत स्तर की लगभग हर सीट से चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा के लिए और पाकिस्तान के भलाई के लिए सत्ता में आना चाहते हैं. खालिद मसूद नवाज शरीफ के खिलाफ लाहौर की एन-130 सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

कौन है हाफिज सईद?

Advertisement

हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का फाउंडर है और संयुक्त राष्ट्र ने उसके संगठन को आतंकी घोषित कर रखा है. वह 2019 से जेल में बंद है. वह कई टेरर फंडिंग मामले में शामिल होने का दोषी है. अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर का Fनाम रखा हुआ है.

हाफिज सईद का जमात-उद-दावा दरअसल लश्कर का ही संगठन है. लश्कर ने ही 2008 के मुंबई हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 166 लोगों की मौत हुई थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement