scorecardresearch
 

रिश्तेदार ने खोली पोल- जेहाद के नाम पर PAK युवाओं को बहका रहा है हाफिज सईद

हाफिज के रिश्तेदार मौलाना अबू आयूब कादरी ने कहा कि हाफिज सईद जेहाद के नाम पर गरीब पाकिस्तानी लोगों को बहका रहा है और पैसे इकट्ठा कर रहा है.

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

Advertisement

हाफिज सईद के एक रिश्तेदार ने कहा है कि हाफिज जेहाद के नाम पर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है. जमात उत दावा और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के एक रिश्तेदार ने उस पर पाकिस्तानी युवाओं को बहकाने का आरोप लगाया है.

'युवाओं को मरने के लिए कश्मीर भेजता है'
हाफिज के रिश्तेदार मौलाना अबू आयूब कादरी ने कहा कि हाफिज सईद जेहाद के नाम पर गरीब पाकिस्तानी लोगों को बहका रहा है और पैसे इकट्ठा कर रहा है. मुजफ्फराबाद में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान मौलाना कादरी ने आरोप लगाया कि हाफिज पाकिस्तानी युवाओं की नियुक्ति कर उन्हें भिखारी बनाता है और फिर कश्मीर में मरने के लिए भेज देता है.

'सांप्रदायिक तनाव फैला रहा हाफिज'
मौलाना कादरी का आरोप है कि हाफिज पाकिस्तानी युवाओं को मछली की तरह फंसाता है. अगर हाफिज सईद ने जेहाद की शुरुआत की है, तो वो देवबंद के खिलाफ फतवा क्यों जारी कर रहा है. हाफिज सईद जेहाद के नाम पर दुनिया में सांप्रदायिक तनाव फैला रहा है. अगर हाफिद सईद लोगों का नेता है, तो वो पाकिस्तानी सरकार की सुरक्षा क्यों लेता है.

Advertisement

पाकिस्तान में नजरबंद है हाफिज सईद
गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को नजरबंद कर रखा है, जिसके खिलाफ हाफिज ने कोर्ट में अपील की थी. उसकी दलील थी कि कश्मीर मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए उसे हिरासत में लिया गया. मगर पाक गृह मंत्रालय ने उसकी दलीलों को खारिज करते हुए कहा था कि सईद और उसके चार साथियों को जिहाद के नाम पर आतंकवाद फैलाने के लिए नजरबंद किया गया है.

Advertisement
Advertisement