हाफिज सईद के एक रिश्तेदार ने कहा है कि हाफिज जेहाद के नाम पर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है. जमात उत दावा और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के एक रिश्तेदार ने उस पर पाकिस्तानी युवाओं को बहकाने का आरोप लगाया है.
'युवाओं को मरने के लिए कश्मीर भेजता है'
हाफिज के रिश्तेदार मौलाना अबू आयूब कादरी ने कहा कि हाफिज सईद जेहाद के नाम पर गरीब पाकिस्तानी लोगों को बहका रहा है और पैसे इकट्ठा कर रहा है. मुजफ्फराबाद में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान मौलाना कादरी ने आरोप लगाया कि हाफिज पाकिस्तानी युवाओं की नियुक्ति कर उन्हें भिखारी बनाता है और फिर कश्मीर में मरने के लिए भेज देता है.
'सांप्रदायिक तनाव फैला रहा हाफिज'
मौलाना कादरी का आरोप है कि हाफिज पाकिस्तानी युवाओं को मछली की तरह फंसाता है. अगर हाफिज सईद ने जेहाद की शुरुआत की है, तो वो देवबंद के खिलाफ फतवा क्यों जारी कर रहा है. हाफिज सईद जेहाद के नाम पर दुनिया में सांप्रदायिक तनाव फैला रहा है. अगर हाफिद सईद लोगों का नेता है, तो वो पाकिस्तानी सरकार की सुरक्षा क्यों लेता है.
पाकिस्तान में नजरबंद है हाफिज सईद
गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को नजरबंद कर रखा है, जिसके खिलाफ हाफिज ने कोर्ट में अपील की थी. उसकी दलील थी कि कश्मीर मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए उसे हिरासत में लिया गया. मगर पाक गृह मंत्रालय ने उसकी दलीलों को खारिज करते हुए कहा था कि सईद और उसके चार साथियों को जिहाद के नाम पर आतंकवाद फैलाने के लिए नजरबंद किया गया है.