scorecardresearch
 

'ब्लैक मैजिक' का खूंखार बदला, इस देश में गैंगस्टर ने 110 बुजुर्गों को चुन-चुनकर मारा

गिरोह के सदस्यों ने शुक्रवार को करीब 60 लोगों और शनिवार को 50 लोगों की चाकू और छूरे से हत्या की. मरने वालों में सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा थी.

Advertisement
X
हैती में बुजुर्गों का नरसंहार! (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैती में बुजुर्गों का नरसंहार! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

केरिबियन द्वीप समूह के देश हैती (Haiti) में जादू-टोने के शक में सौ से ज्यादा लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. नेशनल ह्यूमन राइट डिफेंस नेटवर्क ने रविवार को बताया कि हैती के सिटे सोलेइल स्लम में वीकेंड में करीब 110 लोगों की हत्या कर दी गई. हत्या तब हुई, जब एक गिरोह के नेता ने उन बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाया, जिन पर उसे शक था कि जादू-टोना के जरिए उसके बच्चे की बीमारी की वजह वे ही हैं.

Advertisement

मोनेल "मिकानो" फेलिक्स नाम के गिरोह का नेता अपने विव अंसनम (Viv Ansanm) ग्रुप के साथ मिलकर इस नरसंहार के लिए जिम्मेदार था.

तांत्रिक से ली गई थी सलाह

RNDDH ने कहा कि फेलिक्स के बच्चे के बीमार होने के बाद, उसने एक वूडू प्रीस्ट (तांत्रिक) से सलाह मांगी, जिसने इलाके के बुजुर्ग लोगों पर जादू-टोने के जरिए बच्चे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. इसके बाद फेलिक्स ने नरसंहार का आदेश दिया.

इसमें कहा गया है कि गिरोह के सदस्यों ने शुक्रवार को करीब 60 लोगों और शनिवार को 50 लोगों की हत्या चाकू और छुरे से की, जिनमें से सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा थी.

यह भी पढ़ें: हैती में गैंगवार के कारण देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बंद, फ्लाइट्स पर फायरिंग के बाद लिया फैसला, नए पीएम की शपथ से पहले हिंसक झड़प

Advertisement

राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के बंदरगाह के पास घनी आबादी वाली बस्ती, साइट सोलेइल, हैती के सबसे गरीब और सबसे हिंसक इलाकों में से एक है.

मोबाइल फोन के उपयोग पर बैन सहित गिरोहों पर सख्त कंट्रोल की वजह से निवासियों की नरसंहार के बारे में जानकारी साझा करने की क्षमता को सीमित कर दिया गया. व्हार्फ जेरेमी गिरोह के मुखिया फेलिक्स को 2022 में पड़ोसी डोमिनिकन गणराज्य में प्रवेश करने पर बैन लगा दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement