अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ देशों के प्रवासियों पर दिए कथित आपत्तिजनक बयान के बाद अमेरिका में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिससे सैंकड़ो लोग सड़कों पर उतर आए हैं. सैकड़ों हैती अमेरिकी और अन्य लोगों ने टाइम्स स्क्वायर पर रैली निकाली. इस रैली के द्वारा लोग ट्रंप की टिप्पणी पर विरोध जता रहे हैं.
हैती लोगों की आवश्यकता पर उठाया था सवाल
ट्रंप ने हाल ही में कथित तौर पर अफ्रीकी देशों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही और हैती लोगों को अमेरिका में लाने की आवश्यकता पर भी सवाल उठाया था.
बता दें कि द्विदलीय समूह के सांसदों के साथ पिछले सप्ताह हुई एक बैठक में ट्रंप ने कहा था कि बैठक में शामिल कुछ प्रतिभागी खास घटिया देशों के आव्रजकों के लिए दबाव डाल रहे हैं. हालांकि ट्रंप इस विवाद को खत्म करने की मांग भी कर चुके हैं.
मैं नस्लवादी नहीं हूं- ट्रंप
फ्लोरिडा में सदन में सत्तापक्ष के नेता केविन मैक्कार्थी के साथ डिनर के लिए इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स जाते हुए ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं-नहीं मैं नस्लवादी नहीं हूं. जितने भी लोगों का आपने अभी तक इंटरव्यू किया होगा उनमें से मैं सबसे कम नस्लवादी व्यक्ति हूं. यह मैं आपकों बता सकता हूं.’’
प्रदर्शनकारियों के हाथ में थे शांति संदेश के झंडे
इस प्रदर्शन में डेमोक्रेट मेयर बिल डे ब्लासियो सहित कई राजनीतिज्ञों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी हाथ में हैती के झंडे और बोर्ड पकड़े नजर आए जिस पर ‘‘शांति, प्रेम, शक्ति, सपने’’ का संदेश लिखा था.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पैदल यात्रियों के लिये बनी जगह से हटाया भी लेकिन तत्काल किसी को गिरफ्तार किये जाने की कोई जानकारी नहीं है. ट्रंप की टिप्पणी पर रिपब्लिकन पार्टी ने कहा कि ‘‘ऐसी टिप्पणी नहीं की गई है’’ और वह नस्लवादी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके ‘‘हैती लोगों के साथ बेहतरीन संबंध हैं.’’