अफगानिस्तान में तालिबान ने नई सरकार के गठन की कोशिशें तेज कर दी हैं. इससे पहले तालिबान ने बैंक ऑफ अफगानिस्तान का नया कार्यकारी डायरेक्टर भी चुन लिया है. यह जानकारी तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दी.
अफगानी मीडिया के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि हाजी मोहम्मद इदरीस को बैंक ऑफ अफगानिस्तान का कार्यकारी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. इदरीस को सरकारी संस्थानों और बैंकिंग मुद्दों का प्रबंधन करने और लोगों की चिंताओं को दूर करने की जिम्मेदारी दी गई है.
सरकार गठन को लेकर बातचीत हो चुकी शुरू
इससे पहले रविवार को तालिबानी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया था कि अफगानिस्तान में नई सरकार को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है. जल्द ही अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा.
मुजाहिद ने अपने बयान में कहा गया था कि नई सरकार को लेकर अफगान के राजनेताओं संग बातचीत जारी है. जल्द ही अब नई सरकार का ऐलान कर दिया जाएगा. तालिबान का ये बयान उस समय सामने आया है जब उसने अफगानिस्तान के ज्यादातर इलाकों पर अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं हक्कानी नेटवर्क संग भी तालिबान ने हाथ मिला लिया है.
पूर्व राष्ट्रपति के साथ तालिबान की बैठक
इससे पहले शनिवार को भी काबुल में तालिबानी नेताओं की पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई संग अहम बैठक हुई थी. उस बैठक में भी नई सरकार और अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई. अब तालिबान सभी से बातचीत कर नई सरकार के गठन की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी भी कई नेता इस प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं.