scorecardresearch
 

यूक्रेन ने रूसी सेना से वापस छीना Irpin, लेकिन बमबारी में आधा शहर हो चुका है तबाह

यूक्रेन के इरपिन शहर पर रूस की सेना ने कब्जा कर लिया था. 28 मार्च को यूकेन की सेना इरपिन को वापस लेने में सफल रही. बताया जा रहा है कि रूसी हमले में अब तक इरपिन में 300 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
रूसी हमलों में आधा इरपिन शहर हुआ बर्बाद. (फोटो- पीटीआई)
रूसी हमलों में आधा इरपिन शहर हुआ बर्बाद. (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन सेना ने वापस लिया इरपिन शहर
  • इरपिन शहर पर रूस ने कर लिया था कब्जा

यूक्रेन पर रूसी हमले लगातार जारी हैं. वहीं, यूक्रेन की सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. यूक्रेन की सेना ने कीव के पास स्थित इरपिन (Irpin) शहर रूसी सेना के कब्जे से वापस ले लिया है. हालांकि, रूस की ओर से की गई बमबारी में आधा शहर तबाह हो चुका है. इरपिन के मेयर ने यह दावा किया है. 

Advertisement

इरपिन शहर के मेयर ऑलेक्जेंडर मार्कुशिन ने टीवी से बातचीत में कहा कि शहर का 50% इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो चुका है. अभी भी मलबा हटाया नहीं जा सका है. 28 मार्च को यूक्रेन की सेना ने इरपिन वापस ले लिया था. हालांकि, रूसी सेना के हमलों के चलते अभी भी शहर में बिजली संकट बना हुआ है और पानी की भी सप्लाई ठप हो गई है. 

इरपिन में 300 नागरिकों की मौत

बताया जा रहा है कि रूसी बमबारी में इरपिन में 300 नागरिकों की मौत हुई है. जबकि 50 सैनिक मारे गए हैं. हालांकि, मेयर ऑलेक्जेंडर ने कहा कि अभी मौत का सही आंकड़ा पता नहीं चला है, क्योंकि कई लोग मलबे में दबे हैं. 

इरपिन में यूक्रेन के सैनिक लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. सैनिक घरों और सड़कों पर हथियार, मिसाइल और अन्य सैन्य उपकरणों की तलाश के लिए अभियान चला रहे हैं, जो रूसी सैनिकों के यहां से भागने के बाद रह गए हैं.  

Advertisement

यूक्रेन का दावा- रूस के 17500 सैनिक मार गिराए

यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक युद्ध में उसने 17500 रूसी सैनिक मार गिराए हैं. इसके अलावा 135 लड़ाकू विमान, 96 एमएलआरएस, 131 हेलिकॉप्टर, 1201 वाहनों को भी तबाह कर दिया है. इसके अलावा यूक्रेन ने रूस के 614 टैंक, 75 फ्यूल टैंक, 83 ड्रोन, 54 एंटी एयरक्रॉफ्ट, 311 आर्टिलरी, 1735 युद्धवाहक वाहनों को भी नष्ट कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement