scorecardresearch
 

हमास की बर्बरता और इजरायल का बदला... 7 अक्टूबर के हमले के बाद एक साल में क्या-क्या हुआ? पूरी टाइमलाइन

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों से 4 अक्टूबर तक करीब 41,802 लोग मारे गए हैं. दोनों पक्षों के बीच शांति और समझौते के लिए कई ग्लोबल कोशिशों कामयाब नहीं हो सकीं. मौजूदा वक्त में भी मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा हुआ है.

Advertisement
X
इजरायल-हमास जंग (फाइल तस्वीर: रॉयटर्स)
इजरायल-हमास जंग (फाइल तस्वीर: रॉयटर्स)

इजरायल (Israel) पर हमास (Hamas) ने पिछले 7 अक्टूबर को अभूतपूर्व हमला किया था, जिसे आज पूरे एक साल हो गए हैं. हमास के इस हमले के बाद से ही इजरायल की तरफ से फिलिस्तीन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. गाजा पट्टी में इजरायली सेना के ऑपरेशन में महिलाओं-बच्चों सहित हजारों लोगों मौत हुई और लाखों नागरिक विस्थापित हुए. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों से 4 अक्टूबर 2024 तक करीब 41,802 लोग मारे गए हैं. दोनों पक्षों के बीच शांति और समझौते के लिए कई ग्लोबल कोशिशों कामयाब नहीं हो सकीं. मौजूदा वक्त में भी मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा हुआ है.

Advertisement

अब यह संघर्ष पड़ोसी देश लेबनान तक फैल गया है, देश के दक्षिण में इजरायली सैनिकों की हिज्बुल्लाह लड़ाकों के साथ हिंसक झड़पें हो रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि पिछले साल अक्टूबर महीने से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ...

8 अक्टूबर, 2023: इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और गाजा पट्टी में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्डस (Operation Iron Swords) शुरू किया. गाजा पट्टी में इजरायली कार्रवाई में अब तक 41000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. 

9 अक्टूबर, 2023: इजरायल ने गाजा की पूर्ण घेराबंदी का ऐलान किया. बिजली, भोजन-पानी और फ्यूल सप्लाई रोक दी. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि इजरायली कार्रवाई के बाद गाजा की करीब 21 लाख आबादी में से 90 फीसदी लोग विस्थापित हो चुके हैं.

27 अक्टूबर, 2023: इजरायल ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया. हमास और उसके ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए उसके सैनिक टैंक के साथ गाजा पट्टी में घुसे.

Advertisement

15 नवंबर, 2023: इजरायली सेना ने गाजा के अल-शिफा हॉस्पिटल पर धावा बोला. उसने आरोप लगाया कि हमास ने हॉस्पिटल को अपना ऑपरेशनल बेस बना रखा है और यहीं से उसके खिलाफ हमले की साजिश रच रहा है.

19 नवंबर, 2023: गाजा पट्टी में इजरायली कार्रवाई के जवाब में यमन के सशस्त्र मिलिशिया समूह हूती ने लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना शुरू किया. उसके लड़ाकों ने इजरायल के राष्ट्रीय ध्वज वाले एक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, इजरायल ने कहा कि जहाज का उससे कोई लेना देना नहीं है.

24 नवंबर, 2023: इजरायल और हमास ने बंधकों की अदला बदली के लिए हुए समझौते के तहत एक सप्ताह के लिए युद्धविराम किया. इजरायल ने अपने एक बंधक के बदले अपनी जेलों में बंद हमास के 3 लड़ाकों को रिलीज किया.

​4 दिसंबर, 2023: इजरायल ने अपनी कार्रवाई का दायरा दक्षिणी गाजा के राफा तक बढ़ा दिया. स्थिति तब और बिगड़ गई, क्योंकि उत्तरी गाजा में कार्रवाई के बाद वहां से विस्थापित हुए लोगों ने राफा में ही शरण ली थी.

26 जनवरी, 2024: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इजरायल को आदेश दिया कि वह नागरिकों को निशाना बनाने से बचे और नरसंहार की स्थिति उत्पन्न न होने दे. हालांकि, आईसीजे ने युद्ध विराम के लिए कोई ठोस आदेश नहीं दिया.

Advertisement

1 अप्रैल, 2024: सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हवाई हमला हुआ, जिसमें उसके कई सैन्य अधिकारी मारे गए. ईरान ने इस एयरस्ट्राइक के पीछे इजरायल का हाथ बताया. हालांकि, इजरायल ने कभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली. 

13 अप्रैल, 2024: ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. यह ईरान का इजरायल पर पहली बार सीधा हमला था.

7 मई, 2024: इजरायली सेना अपने टैंकों के साथ राफा में घुस गई और इजिप्ट की सीमा से लगे गाजा क्रॉसिंग पर नियंत्रण कर लिया. इस कारण गाजा को मिलने वाली सहायता का रास्ता बाधित हो गया.

13 जुलाई, 2024: दक्षिणी गाजा में एक इजरायली हवाई हमले में हमास की सैन्य ईकाई का मुखिया मोहम्मद डेफ मारा गया. हूती ने 12 जुलाई को इजरायल पर ड्रोन अटैक किया. इसके जवाब में इजरायली एयरफोर्स ने यमन के पश्चिमी हिस्से में हूती के कई ठिकानों को निशाना बनाया. 

31 जुलाई, 2024: हमास की राजनीतिक ईकाई का प्रमुख इस्माइल हानिया ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल के एक टारगेटेड अटैक में मारा गया. 

25 अगस्त, 2024: इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस हमले में हिज्बुल्लाह के कई रॉकेट लॉन्चर बैरल्स नष्ट हो गए.

Advertisement

17 सितंबर, 2024: लेबनान में हिज्बुल्लाह लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हजारों पेजर और वॉकी टॉकी डिवाइस में विस्फोट हुए. यह अपनी तरह का एक अनोखा हमला था, जिसमें हिज्बुल्लाह के 39 लड़ाकों की मौत हो गई और 3000 से अधिक घायल हो गए.

27 सितंबर, 2024: इजरायल ने दक्षिणी बेरूत में हवाई हमले शुरू किए. ऐसे ही एक हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया.

1 अक्टूबर, 2024: ईरान ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बदले में इजरायल पर 180 से अधिक मिसाइलें दागीं. 

3 अक्टूबर, 2024: इजरायल ने नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाकर बेरूत में एयरस्ट्राइक की. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सफीद्दीन इस हमले में मारा गया या जीवित है.

हिज्बुल्लाह के हसन नसरल्लाह और हमास के इस्माइल हानिया की मौत का जवाब देते हुए ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमलों के साथ जवाबी कार्रवाई की. ईरान ने इजरायल की तरफ 180 से ज्यादा मिसाइलें दागी. ईरान ने इसे हमास चीफ इस्माइल हानिया और हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला बताया है. वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और इसे इसका अंजाम भुगतना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement