पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में भारत विरोधी एक सम्मेलन किया गया, जो हमास नेताओं की वजह से चर्चा में आ गया है. इस सम्मेलन में हमास के नेताओं ने हिस्सा लिया, जहां जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने उनका वीआईपी वेलकम किया.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हमास के नेता लग्जरी एसयूवी से रावलकोट के शहीद सबीर स्टेडियम जा रहे हैं. इस एसयूवी के आगे-पीछे बाइक और घोड़ों पर जैश और लश्कर के आतंकी नजर आ रहे हैं.
एक अन्य वीडियो में जैश और लश्कर के आतंकियों को फिलिस्तीन के झंडों के साथ बाइक और घोड़ों पर देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही हमास नेता पहुंचते हैं, उनके ऊपर फूल बरसाए जाते हैं.
पाकिस्तान में पांच फरवरी को 'अल अक्सा फ्लड कॉन्फ्रेंस' का आयोजन किया गया. इस मौके पर जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का भाई तल्हा सैफ और जैश कमांडर असगर खान कश्मीरी शामिल हुए थे.
बता दें कि सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला कर दिया था, जिसके बाद इजरायल और हमास के बीच छिड़े इस युद्ध में बड़े पैमाने पर नुकसान हो चुका है. इजरायल ने हमास की कमर तोड़कर रख दी है. बड़े पैमाने पर हुई तबाही के बाद फिलहाल इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम हो गया है.