इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले 6 दिनों से जंग जारी है. हमास के अटैक के जवाब में एक तरफ इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हमास भी रुक-रुककर इजरायल पर एक के बाद एक रॉकेट छोड़ रहा है. मिडिल-ईस्ट के एक इलाके में जारी इस जंग के बीच आजतक की टीम भी इजरायल पहुंची हुई है, जिसने जंग से जुड़ी हर जानकारी पर पैनी निगाह बना रखी है. युद्ध के बीच आजतक की टीम इजरायल के अश्कलोन शहर भी पहुंची, जहां उन्हें रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें दिखीं.
अश्कलोन पहुंची टीम ने देखा कि लगातार आसमान में उनके ऊपर से फाइटर जेट गुजर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस जंग में इजराइल को नुकसान नहीं हुआ है. अश्कलोन पहुंची टीम ने वहां एक पुलिसवाले का घर देखा, जिस पर सुबह 6 बजे हमास के आतंकियों ने रॉकेट से हमला किया. दो फीट के इस रॉकेट ने पुलिसकर्मी के पूरे घर को बर्बाद कर दिया.
बच्चों को गोद में लेकर भागे पति-पत्नी
पुलिसकर्मी की पत्नी ने बताया कि उनका परिवार सो रहा था कि अचानक सुबह 6 बजे रॉकेट उनके घर पर आ गिरा. जबरदस्त विस्फोट की आवाज आते ही पति-पत्नी ने अपने बच्चों को गोद में उठाया और वहां से भागकर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि रॉकेट का हमला इतना खतरनाक था कि लगभग एक फीट से ज्यादा मोटी दीवार के आरपार हो गया. बता दें कि इजरायल की सरकार का आदेश है कि जिन इलाकों में हमलों का खतरा है, वहां घर खास तकनीक से बनाए जाएं. इनमें कंक्रीट के साथ लोहे का काम भी बहुत मजबूत करने का निर्देश है. लेकिन हमास का रॉकेट इस दीवार के भी आर-पार हो गया.
गाजा पट्टी के बेहद करीब है अश्कलोन
अश्कलोन में पुलिसवाले के घर पर गिरने वाले रॉकेट के शेल का वजन ही इतना ज्यादा है कि को शख्स अकेले उसे नहीं उठा सकता. इसलिए यह सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर हमास के पास इतने हाईटेक हथियार आए कैसे? पुलिसकर्मी के घर पर गिरने वाले रॉकेट ने बिल्डिंग की चार मंजिल तक नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि अश्कलोन के जिस इलाके में इस पुलिसवाले का घर है, वहां से गाजा पट्टी की दूरी महज बीस मिनट में नापी जा सकती है. दरअसल, हमास ने इजरायल पर एक साथ 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया था. एक साथ इतने हमलों के कारण इजरायल का आयरन डोम भी फेल हो गया.
महिला ने रोते हुए बताया- पूरा घर हुआ तबाह
आजतक की टीम ने जरूरी सामान समेटकर घर छोड़ने की तैयारी कर रही पुलिसकर्मी की पत्नी से बात की. महिला ने रोते हुए बताया कि इस इलाके में रहते हुए यहां के लोगों को छोटे-मोटे हमलों की तो आदत पड़ चुकी है, लेकिन इस हमले ने उनके पूरे घर को तबाह कर दिया. किसी की जान नहीं गई, लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है. घर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं बचा, जो इस रॉकेट की चपेट में ना आया हो. बता दें कि इजरायल के लोगों को बताया गया कि जैसे ही साइरन की आवाज आए आसपास ऐसी जगह ढूंढे, जहां कोई मजबूत दीवार हो. इसके बाद तुरंत अपना सिर दीवार की तरफ करके खड़े हो जाएं.