scorecardresearch
 

इजरायली सेना को गाजा में संयुक्त राष्ट्र दफ्तर के नीचे मिला हमास का सुरंग, राफा पर ताजा हमले में 31 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल-हमास युद्ध में अब तक मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 27,840 के पार पहुंच गई है. गाजा के करीब एक -चौथाई लोग भूख से मर रहे हैं.

Advertisement
X
हमास टनल (फोटो सोर्स - रॉयटर्स)
हमास टनल (फोटो सोर्स - रॉयटर्स)

इजरायली सेना ने हमास के आतंकवादियों से जारी युद्ध के बीच एक नए सुरंग को खोजने की जानकारी दी है. इजरायली सेना ने कहा है कि उसने यूएनआरडब्ल्यूए (फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए बना संयुक्त राष्ट्र का राहत कैम्प एवं  कार्य एजेंसी) स्कूल के नीचे एक सुरंग की खोज की है. उधर दूसरी ओर इजराइल द्वारा दक्षिणी गाजा के शहर राफा में शनिवार को किए गए ताजा हवाई हमले में करीब 31 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.  

Advertisement

बीते साल शुरू हुए इजरायल और हमास युद्ध के बाद गजा की 23 लाख आबादी में से आधे से अधिक लोगों को मिस्र की सीमा की ओर विस्थापित होना पड़ा है. इसके अलावा हजारों लोग अस्थायी तम्बू के बने शिविरों और संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाए जा रहे आश्रयों में रह रहे हैं. 

इजरायल-हमास युद्ध बीते साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के साथ शुरू हुआ था, जिसमें हमास के आतंकवादियों ने करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी. मरने वाले में ज्यादातर आम नागरिक थे. इसके अलावा हमास के आतंकियों ने लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया था और उसे अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे. हमास ने अब भी 130 से अधिक बंधकों को अपने पास रखा हुआ है, जिनमें से करीब 30 के मारे जाने को सूचना है. 

Advertisement

इजरायल-हमास युद्ध पर पांच ताजा अपडेट

1 - इजरायली सेना ने जानकारी दी है उसके सुरक्षा बलों ने सैकड़ों मीटर लंबे और आंशिक रूप से यूएनआरडब्ल्यूए के गाजा मुख्यालय के नीचे एक सुरंग नेटवर्क को खोजा है. इसे इजरायली सेना राहत एजेंसियों की ओर से  फिलिस्तीनियों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्य को हमास के शोषण का नया सबूत बताया है. यूएनआरडब्ल्यूए का मुख्यालय गाजा के उत्तर में है, जहां इजरायली सैनिकों ने आतंकी गुट हमास के खिलाफ चार महीने से अधिक समय से जारी युद्ध की शुरुआत से भी अपने नियंत्रण में कर रखा है. इसके बाद वहां से हजारों नागरिक दक्षिण की तरफ चले गए थे.

2 - इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा सेना से हजारों लोगों को वहां से निकालने की योजना बनाने के लिए कहे जाने के कुछ ही घंटों बाद ही शनिवार को इजरायल ने राफा पर ताजा  हमला किया. इस हमले में कम से कम 31 फिलिस्तीनी नागरिक के मारे जाने की खबर है जिसमें एक तिहाई बच्चे थे. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात राफा में घरों पर तीन हवाई हमले हुए जिसमें 28 लोग मारे गए.

3 - शनिवार को लेबनान की दक्षिणी सीमा के लगभग 60 किमी अंदर किए गए एक इजरायली हमले में हमास के करीबी एक फिलिस्तीनी व्यक्ति को निशाना बनाया गया था, लेकिन वह बच गया. हालांकि इस हमले में तीन अन्य लोग मारे गए जिनमें हमास के सहयोगी तथा ईरान समर्थित लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह का एक सदस्य भी शामिल था. शनिवार को इजरायल द्वारा किया गया हमला
हिज्बुल्ला और इजरायली सेना के बीच होने वाले सामान्य गोलीबारी की तुलना से ज्यादा गहरा और भारी था. अक्सर दोनों के बीच हमला अबतक सीमा क्षेत्र तक ही सीमित होता था. 

Advertisement

4 - दूसरी तरफ तेल अवीव में बीती रात बंधकों की रिहाई और नए चुनाव की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कम से कम सात प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों कुछ जगहों पर आग भी लगा दी जिसके कारण थोड़ों समय के लिए हाईवे पर यातायात को रोकना पड़ा. 

अपनों की रिहाई के लिए प्रदर्शन करते इजरायली नागरिक

5 - जेरूसलम के पेरिस स्क्वायर पर बंधकों की जल्दी रिहाई की मांग को लेकर भीड़ इकट्ठा हुई. बंधकों के परिवार वालों ने बेंजामिन नेतन्याहू से अपने प्रियजनों को जल्दी छुड़ाने का आग्रह किया. बीते साल 7 अक्टूबर को इजरायल से अगवा किये गए 250 से अधिक बंधकों में से 100 से भी ज्यादा अब भी हमास के कब्जे में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement