अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अफगानिस्तान पर दिए गए बयान पर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम पामीर हैं, आप 'दुनिया की छत' को नहीं मिटा सकते हैं.
हामिद करजई ने लिखा कि हम पामीर हैं. हमें मिटा नहीं सकते. हम दुनिया की छत हैं. बता दें कि मध्य एशिया में फैली पामीर पर्वतमाला को दुनिया की छत कहा जाता है. इसमें हिमालय की पर्वतमाला भी शामिल है.
President @realDonaldTrump, We are the Pamirs! You can't wipe out “The Roof of the World”.
— Hamid Karzai (@KarzaiH) July 23, 2019
पामीर मध्य एशिया में स्थित पठार और पर्वत श्रृंखला है. इसकी रचना हिमालय, तियन शान, कराकोरम, कुनलुन और हिन्दूकुश पर्वत की श्रृंखलाओं के संगम से हुई है. पामीर विश्व के सबसे ऊंचे पहाड़ों में से हैं. 18वीं सदी से ही इन्हें विश्व की छत कहा जाने लगा था. यहाँ उगने वाले जंगली प्याज़ के नाम पर इन्हें प्याज़ी पर्वत भी कहा जाता था.
पामीर का शाब्दिक अर्थ पर्वत शीर्ष में स्थित घाटी है, जो इसके धरातल पर पाई जाने वाली नदियों और घाटियों आदि को देखने से यथार्थ प्रतीत होता है. फ़ारसी भाषा में इसको 'बाम-ए-दुनिया' अर्थात् 'दुनिया की छत' भी कहते हैं.
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मैं अफगान वॉर एक हफ्ते में जीत सकता था, लेकिन मैं 10 मिलियन लोगों को मारना नहीं चाहता.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सोमवार को व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात विवादों से भरपूर रही.
अफगानिस्तान के मुद्दे पर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल शुरू हुए तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे पर हम पाकिस्तान का भी साथ चाहते हैं. इसी बीच जब रिपोर्टर ने पूछा कि पिछले डेढ़ दशक से जो चल रहा है, वो कब खत्म होगा. इसपर ट्रंप ने कहा कि हमारे प्रशासन ने पिछले कुछ समय में इसे खत्म करने की ओर काफी कदम बढ़ा दिए हैं.