scorecardresearch
 

कनाडा में ज्वैलरी लूटने वाला हथौड़ा गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारतीय मूल का व्यक्ति भी अरेस्ट

पुलिस की जांच में सामने आया है कि तेजपाल तूर पेशेवर बदमाश है, वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर भेष बदलकर डकैती, दूसरों की संपत्ति पर कब्जा करने समेत कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Advertisement
X
कनाडा में पुलिस के हत्थे चढ़ा हथौड़ा गैंग. (Photo: fb/Peel police)
कनाडा में पुलिस के हत्थे चढ़ा हथौड़ा गैंग. (Photo: fb/Peel police)

कनाडा पुलिस ने 2 दिन के भीतर 2 मिसिसॉगा मॉल में दो ज्वैलरी शॉप में डकैती के बाद 20 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि हथौड़ों से लैस एक गिरोह के 6 सदस्यों ने मिसिसॉगा मॉल में डकैतियों को अंजाम दिया था. ये डकैती 9 और 10 मई को हुई थीं.

Advertisement

9 मई को मिसिसॉगा मॉल में लुटेरों ने कई डिस्प्ले केस तोड़ दिए और बड़ी मात्रा में ज्वैलरी लूट ली. लुटेरे चोरी की गाड़ी से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. लुटेरे जिस गाड़ी से फरार हुए उसके बार में पहले ही टोरंटो में चोरी की सूचना मिली थी. 

अगले दिन यानी 10 मई को पुलिस एक अन्य मिसिसॉगा मॉल में गश्त कर रही थी, तभी 5 संदिग्धों ने एक अन्य आभूषण की दुकान को निशाना बनाया. लुटेरे हथौड़ों से लैस होकर आए थे, उन्होंने पिछले दिन की डकैती की वारदात को दोहराते हुए डिस्प्ले केस तोड़े और कीमती गहने लेकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और भारतीय मूल के 20 वर्षीय आरोपी तेजपाल तूर समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गाड़ी भी वरामद कर ली. पुलिस की जांच में सामने आया है कि तेजपाल तूर पेशेवर बदमाश है, वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर भेष बदलकर डकैती, दूसरों की संपत्ति पर कब्जा करने समेत कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement