scorecardresearch
 

पिता के नक्शेकदम पर था हमजा बिन लादेन, इसलिए पीछे पड़ा था अमेरिका

आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत की खबर है. अमेरिका को मिली इंटेलिजेंस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि उसकी मौत के पीछे अमेरिका है या नहीं. अलकायदा के आतंकवादी हमजा पर 1 मिलियन डॉलर (7 करोड़ रुपये) का इनाम था.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा
ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा

Advertisement

आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत की खबर है. अमेरिका को मिली इंटेलिजेंस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि उसकी मौत के पीछे अमेरिका है या नहीं. अलकायदा के आतंकवादी हमजा पर 1 मिलियन डॉलर (7 करोड़ रुपये) का इनाम था.  कहा जाता है कि ओसामा बिन लादेन के 50 से ज्यादा बच्चे थे लेकिन पिता की मौत के बाद हमजा ने सबका ध्यान खींचा. हमजा की उम्र लगभग 30 वर्ष थी और 9/11 के हमले से पहले वह अफगानिस्तान में अपने पिता के साथ ही था. उसने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के साथ काफी वक्त बिताया. उसे ही ओसामा का उत्तराधिकारी माना जाता था.

साल 2015 में पहली बार अलकायदा के नए चीफ अयमन अल जवाहिरी ने एक ऑडियो संदेश में हमजा को दुनिया से रूबरू कराया था. हमजा ने उस वक्त लोगों का ध्यान खींचा, जब उसने पश्चिमी देशों पर आतंकी हमले करने का आह्वान किया और अमेरिका से अपने पिता की हत्या का बदला लेने की धमकी दी. साल 2017 में हमजा को अमेरिकी गृह मंत्रालय ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया. हमजा ने आतंकी पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. भड़काऊ भाषण दिए और वह जल्द ही अलकायदा का युवा आतंकी चेहरा बन गया. 'बूढ़े' आतंकवादी दुनियाभर के दहशतगर्दों को एकजुट करने में नाकाम साबित हो रहे थे. लेकिन हमजा अलकायदा की आवाज बन गया.

Advertisement

हमजा के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने उसे वैश्विक आतंकियों की सूची में डाला और उसकी गिरफ्तारी के लिए नया इंटरपोल नोटिस जारी किया. अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों का मानना था कि 30 वर्षीय हमजा दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा है. वह भले ही अलकायदा प्रमुख न हो लेकिन आतंकी नेटवर्क में उसका दबदबा लगातार बढ़ रहा है. अलकायदा उसमें आतंकियों की नई खेप तैयार करने का ख्वाब देख रहा था. एफबीआई के एक पूर्व एजेंट के मुताबिक, 'हमजा अपने पिता के ही नक्शेकदम पर चल रहा था और उसे आतंकी संगठन में बड़े रोल का लालच दिया गया.'

Advertisement
Advertisement