पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने बुधवार को ट्वीट किया और कहा कि पीएम नवाज शरीफ को अगले 48 घंटों में तीन हजार आतंकियों को फांसी पर लटका दिया जाए. जनरल शरीफ के टि्वटर प्रोफाइल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें लिखी हैं.
PM has approved lifting the ban from the law of Death Penality for all accused Terrorists upon COAS @ImRaheelSharif 's Advice
— Gen Raheel Sharif (@ImRaheelSharif) December 17, 2014
उन्होंने लिखा कि बहुत हो चुका है, अब उन लोगों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए, जो आंतकियों के पक्ष में बोलते हैं. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पख्तूनवा प्रांत में आतंकियों के गढ़ पर जबर्दस्त हवाई हमला किया गया है. पिछले एक घंटे में 10 से अधिक हवाई हमले वहां किए गए हैं. तालिबान को कड़ी चेतावनी देते हुए राहिल शरीफ ने ट्वीट किया, पाकिस्तानी सेना तुम्हारे पास आ रही है तालिबान और वह तुम्हें बर्बाद कर देगी. सेना तुम्हारी औरतों और बच्चों को निशाना नहीं बनाएगी. वह तुम्हारी तरह कायर नहीं है.
एक और ट्वीट में उन्होंने तालिबान से कहा, 'तहरीक-ए-तालिबान के लिए मैसेज. तुमने हमारे बच्चों को मारा है. अब तुम्हें इसके लिए खमियाजा भुगतना पड़ेगा. नन्हे फरिश्तों के हर खून की बूंद की कीमत तुम्हें चुकानी होगी. यह मेरा वादा है.
4 TTP militants (Including a Uzbek) arrested in Quetta.
#PeshawarAttack
— Gen Raheel Sharif (@ImRaheelSharif) December 18, 2014
उन्होंने लिखा, पाकिस्तान की प्यारी आवाम पाक सेना के लिए खड़े हो और मदद करो. हम अपनी सरजमीं से टीटीपी को निश्चत तौर पर उखाड़ फेंकेंगे, इंशाअल्लाह. उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर पख्तूनख्वां में सेना ने अपने ऑपरेशन बिना राजनीतिक अनुमति लिए शुरू कर दिए हैं.