scorecardresearch
 

अयोध्या में आए राम, अब अमेरिका में आएंगे हनुमानजी... इस मंदिर में लगेगी 25 फीट ऊंची मूर्ति

न्यूजर्सी के मोनरो के ओम श्री साईं बालाजी मंदिर और संस्कृति केंद्र में इस मूर्ति को लाया गया है. यह एक तरह का संयोग ही है कि हनुमान की 25 फीट की इस मूर्ति को ऐसे समय पर लाया गया है, जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई.

Advertisement
X
अमेरिका में हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति
अमेरिका में हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से दुनियाभर के हिंदू राममय हो गए हैं. राम मंदिर के जश्न के मौके पर अमेरिका के न्यूजर्सी में हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति चर्चा में बनी हुई है. 

Advertisement

न्यूजर्सी के मोनरो के ओम श्री साईं बालाजी मंदिर और संस्कृति केंद्र में इस मूर्ति को लाया गया है. यह एक तरह का संयोग ही है कि हनुमान की 25 फीट की इस मूर्ति को ऐसे समय पर लाया गया है, जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई.

ओम श्री साईं बालाजी मंदिर और संस्कृति केंद्र के चेयरमैन सूर्यनारायण मद्दुला ने कहा कि आज मोनरो के इतिहास में बहुत यादगार दिन है. यह 25 फीट ऊंची प्रतिमा है. राम जी अयोध्या में आए हैं तो यहां हनुमान जी भारत से आए हैं. हनुमान मंदिर इस साल के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसे स्थापित किया जाएगा. 

15 टन की है हनुमान की मूर्ति

हनुमान की यह मूर्ति 15 टन की है और यह अमेरिका की सबसे बड़ी इनडोर मूर्ति है. यह हमारे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है कि इसे राम अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय ही कार्यक्रम हो रहा है. हनुमान भगवान राम के भक्त थे.

Advertisement

मंदिर ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि हमारे लिए यह मील का पत्थर है. भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान हैं और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनके भक्त अमेरिका की धरती पर पहुंचे हैं. हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है. 

राममय हुआ अमेरिका

इससे पहले न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए भारतीय समुदाय के हजारों नागरिक उमड़े. इस दौरान टाइम्स स्क्वायर श्रीराम और राम मंदिर की 3डी तस्वीरों से सरोबार हो गया. यहां पारंपरिक पोशाक में लोगों को भजन गाते और नाचते देखा जा सकता है.

वहीं, वॉशिंगटन डीसी के वर्जीनिया की फेयरफैक्स काउंटी में एसवी लोटस मंदिर पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में सिख, मुस्लिम और पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों सहति 2500 से अधिक लोग शामिल हुए. 

इस मौके पर लॉस एंजेलिस में कार रैली का आयोजन किया. लगभग 250 काफिले की इस रैली में 1000 लोगो ने हिस्सा लिया. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के तुरंत बाद वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) और कनाडा के विश्व हिंदू परिषद ने अमेरिका और कनाडा के 1000 से अधिक मंदिरों की पदयात्रा शुरू करेगा. यह पदयात्रा मैसाचुसेट्स के ओम हिंदू सेंटर से 25 मार्च से शुरू होगी. इस दौरान एक सुसज्जित वैन में श्रीराम, सीता,लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियों ले जाई जाएगी. यह पदयात्रा 45 दिनों की होगी. 

Advertisement

कैसा है राम मंदिर?

अयोध्या में राम मंदिर को पारपंरिक नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर 2.7 एकड़ में बना है. ये तीन मंजिला है. इसकी लंबाई 380 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. 

मंदिर का प्रवेश द्वार 'सिंह द्वार' होगा. राम मंदिर में कुल 392 पिलर हैं. गर्भगृह में 160 और ऊपर में 132 खंभे हैं. मंदिर में 12 प्रवेश द्वार होंगे. सिंह द्वार के जरिए आप जैसे ही मंदिर में प्रवेश करेंगे, सामने आपको नृत्य मंडप, रंग मंडप और गूढ़ मंडप भी दिखेगा. इस भव्य मंदिर परिसर में सूर्य देवता, भगवान विष्णु और पंचदेव मंदिर भी बन रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement