गर्लफ्रेंड से शॉपिंग को लेकर हुई बहस के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने मॉल की बालकनी से छलांग लगाकर जान दे दी. आपको बता दें कि मृतक शख्स की गर्लफ्रेंड और शॉपिंग करने की जिद कर रही थी.
घटना चीन की है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 38 वर्षीय ताओ शॉपिंग मॉल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था. पांच घंटे की शॉपिंग के बाद ताओ ने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड से घर चलने के लिए कहा.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने ताओ को अपनी गर्लफ्रेंड से यह कहते हुए सुना था कि उनके पास शॉपिंग के बहुत ज्यादा बैग हो गए हैं और अब वे और नहीं उठा सकते, लेकिन गर्लफ्रेंड एक और दुकान में जाना चाहती थी, जहां जूतों पर विशेष छूट थी.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'ब्वॉयफ्रेंड लड़की से कह रहा था कि उसके पास पहले से ही इतने जूते हैं कि उन्हें पहनने के लिए एक जिंदगी भी कम पड़ जाएगी. ऐसे में और ज्यादा जूते खरीदने का कोई मतलब नहीं. इस पर लड़की चिल्लाने लगी. वह लड़के पर कंजूस होने का आरोप लगाते हुए कहने लगी कि वो क्रिसमस की तैयारियों को बर्बाद कर रहा है. दोनों के बीच खूब बहस हुई.'
चीखने-चिल्लाने का यह सिलसिला तब जाकर रुका जब लड़के ने जमीन पर शॉपिंग बैग पटक दिए और बालकनी पर चढ़ गया. इसके बाद वो सातवीं मंजिल से कूद गया.
घटनास्थल पर तुरंत आपात सेवा भेजी गई, लेकिन ताओ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.