scorecardresearch
 

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में कैसे हुई हत्या? सामने आया VIDEO

कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड का वीडियो सामने आया है, जिसमें दो हमलावरों को कथित रूप से उसे गोली मारते देखा गया. निज्जर की हत्या के लिए जस्टिन ट्रूडो शासन ने भारत को जिम्मेदार ठहरया था. इस गंभीर आरोप के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते भी प्रभावित हुए.

Advertisement
X
हरदीप सिंह निज्जर (Credits: India Today)
हरदीप सिंह निज्जर (Credits: India Today)

भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी रहे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का कथित वीडियो सामने आया है. वीडियो में पार्किंग से दो वाहनों को निकलते देखा जाता है, फिर दो हमलावर निज्जर की कार के पास आते हैं और कथित रूप से उसे गोली मार देते हैं. निज्जर कनाडा में था, जहां जून 2023 में उसकी हत्या कर दी गई थी. जस्टिन ट्रूडो शासन ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था.

Advertisement

हरदीप सिंह निज्जर को भारत ने 2020 में आतंकी घोषित किया था और कनाडा में रह रहा था. यहां ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरुद्वारा के सामने अज्ञात हमलावरों ने 18 जून को उसकी हत्या कर दी थी.

हमलावरों ने गोली मारी और भाग निकले

निज्जर हत्याकांड के सामने आए कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी पिकअप ट्रक में गुरुद्वारा के पार्किंग एरिया से निकल रहा है. उसके ठीक बाईं ओर दूसरी सड़क पर एक सफेद रंग की सेडान कार भी निज्जर के साथ निकलती है.

ये भी पढ़ें: कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकी निशाने पर, निज्जर के करीबी के घर पर हमला

एग्जिट के पास सेडान कार में कथित रूप से सवार हमलावर निज्जर की पिकअप को ब्लॉक कर देते हैं. इतने में दो लोग निज्जर की गाड़ी की तरफ दौड़ कर आते हैं और निज्जर को गोली मारकर सिल्वर रंग की टोयोटा कार में भाग जाते हैं.

Advertisement

 

गोलियों की आवाज सुन मौके पर पहुंचे चश्मदीद

निज्जर हत्याकांड के कथित दो चश्मदीद बताते हैं कि वे वहीं पास में फूटबॉल खेल रहे थे और गोलियों की आवाज सुनी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे. चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने हमलावर का पीछा करने की भी कोशिश की. भूपिंदर सिंह सिद्धू नाम के एक चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने दो हमलावरों को भागते देखा.

ये भी पढ़ें: कनाडा: आतंकी निज्जर के करीबी के घर फायरिंग मामले में 2 नाबालिग अरेस्ट

चश्मदीद ने बताया कि "गोलियों की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे." उन्होंने अपने दोस्त मलकीत सिंह को हमलावरों का पीछा करने के लिए कहा. सिंद्धू ने बाद में पुलिस को बताया था कि उन्होंने निज्जर के सीने को दबाने की कोशिश की, और हिला-डुलाकर भी देखा कि जिंदा है या नहीं."

मलकीत सिंह ने हमलावरों का दूर तक पीछा किया लेकिन वे कार में सवार होकर भागने में कामयाब रहे. मलकीत ने दावा किया कि कार में हमलावरों के अलावा तीन और लोग बैठे थे. हालांकि, रॉयल कनाडा पुलिस ने निज्जर हत्याकांड के 9 महीने बाद भी किसी संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं किया है और हत्याकांड में किसी की गिरफ्तारी भी नहीं की गई है.

भारत-कनाडा में बढ़ी तल्खी!

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई संसद में पूरी घटना का जिक्र किया था और सीधे तौर पर हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने दावा किया था कि भारत सरकार के एजेंट्स ने हत्या को अंजाम दिया है. इसके बाद भारत और कनाडा के बीच तल्खियां भी बढ़ी. अमेरिका तक ने भारत को जांच में सहयोग करने की नसीहतें दीं. भारत ने हालांकि, हत्याकांड में किसी भी तरह के इनवोल्वमेंट से इनकार किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement