scorecardresearch
 

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को मिली नस्ली घृणा वाली धमकी भरी ईमेल

अमेरिका की जानी-मानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सैंकड़ों छात्रों को नस्ली घृणा पर आधारित ई-मेल की गई है, जिसमें लिखा गया है कि तुम सभी लोगों को गोलियों से भून डालूंगा.

Advertisement
X
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

अमेरिका की जानी-मानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सैंकड़ों छात्रों को नस्ली घृणा पर आधारित ई-मेल की गई है, जिसमें लिखा गया है कि तुम सभी लोगों को गोलियों से भून डालूंगा.

Advertisement

अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस धमकी भरी ईमेल की जांच कर रही है. ई-मेल्स में दावा किया गया है कि एक व्यक्ति इवी लीग इंस्टिट्यूट पहुंचेगा और वह ‘तुम सभी को गोलियों से भून देगा’ और ‘एक एक को मार डालेगा.’

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पुलिस धमकी की जांच कर रही है और उसने सप्ताह के अंत में यूनिवर्सिटी परिसर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनाई है. हार्वर्ड क्रिमसन में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी पुलिस ने एफबीआई और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेसिंयां को ई-मेल के बारे में सूचित कर दिया है.

ई-मेल भेजने वाले ने लिखा है कि कोई शनिवार को ‘11 बजे’ पहुंचेगा/पहुंचेगी और ‘तुम सभी को गोलियों से भून देगा. एक एक कर मार डालेगा.’ ई-मेल की भाषा नस्ली है. इन ई-मेल को कथित रूप से स्टेफैनी न्गूयेन नामक किसी व्यक्ति ने भेजा है जिसने बोस्टन में रहने का दावा किया है. हालांकि पहले ई-मेल के पते से भेजने वाली की पहचान एडुआडरे न्गूयेन के रूप में हुई है.

Advertisement
Advertisement