अमेरिका में 'हेट क्राइम' उफान पर है. भारतीय मूल के लोगों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. यहां सारे हमलावर गोली मारने के बाद जोर से 'मेरे देश से निकल जाओ चिल्ला' रहे हैं. पूरा विश्व इन घटनाओं कि निंदा कर रहा है. शुक्रवार को भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय को उनके घर के बाहर नकाब पहने एक व्यक्ति ने गोली मार कर घायल कर दिया. जिस पर भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य अमी बेरा का बयान आया है. उन्होंने इस घटना कि निंदा की है. उनका कहना है कि घृणा से प्रेरित ये अपराध बढ़ते जा रहे हैं. एफबीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी है. अमेरिका अप्रवासियों का राष्ट्र है और इसलिए हम उनके साथ हैं. कुछ लोग हमारी इस बात के खिलाफ हैं. ये अपराध उस आक्रोश का ही नतीजा है.
एफबीआई कर रही है जांच
एफबीआई इस संभावित घृणा अपराध की जांच कर रहा है. एफबीआई सीएटल के प्रवक्ता एयन डाईट्रीच का भी बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वे साझा जांच के जरिये, केंट पुलिस विभाग की सहायता कर रही है. वे सीएटल क्षेत्र में सभी समुदायों के सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे.
उफान पर नफरत
अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद प्रवासियों के खिलाफ नफरत भरे हमले बढ़े हैं. गुरुवार की रात को कैरोलिना में भारतीय मूल के कारोबारी हरनिश पटेल का शव उनके घर के बाहर मिला था. उन्हें किसी ने गोली का निशाना बनाया था. पिछले महीने कंसास में 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला को एक रेस्तरां में गोली मार दी गई थी. इस मामले में भी हमलावर ने उन्हें अमेरिका से निकल जाने को कहा था.