लगभग 7 साल बाद अमेरिकी सरकार अपने लोगों को क्यूबा का वीजा देने जा रही है. साल 2017 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस देश में अपने राजनयिकों या उनकी फैमिली को भेजना एकदम रोक दिया था. उन्हें डर था कि क्यूबाई द्वीप पर जाने पर सब के सब हवाना सिंड्रोम की गिरफ्त में आ जाएंगे. ये वो बीमारी है, जिसकी वजह या इलाज तक अमेरिका जैसा देश अब तक नहीं खोज सका. यहां तक कि वो ये भी नहीं जानता है कि हवाना सिंड्रोम सच भी था, या महज वहम था. लेकिन कुछ था जो अचानक सबको बीमार बना रहा था
दूसरे देश कर रहे थे हमला!
अनुमान लगाया गया कि क्यूबा शायद अमेरिका के दुश्मन देशों जैसे रूस और चीन के साथ मिलकर जासूसी कर रहा हो. इसके लिए वो उनके लोगों पर सुपरसोनिक अटैक करता हो, जिससे दिमाग पर असर पड़ने लगा. कुछ लोगों ने इसे एनर्जी अटैक से जोड़ा तो किसी ने माइक्रोवेव अटैक से. इनके बारे में जानने से पहले एक बार जानते हैं कि क्या थे बीमारी के लक्षण, जिनके कारण अमेरिकी राजदूत बेहाल हो रहे थे.
इस तरह के थे लक्षण
इनमें कानों में एकदम से तेज आवाज आने लगती थी, जैसे किसी सायरन का बीप की आवाज. कुछ लोग ऐसी अलग आवाज सुनते, तो कभी सुनी नहीं गई थी. जाहिर है कि वे इसे डिसक्राइब भी नहीं कर सके. आवाज पहला लक्षण था, जिसके बाद सिरदर्द होने लगता. उल्टियां होती. एक-दो दिन बाद ही राजनयिक को सुनाई या दिखाई देना कम हो जाता. यानी ये कोई ऐसी चीज थी जो मस्तिष्क के तंत्रिका तंत्र को टारगेट कर रही थी. टेस्ट में हालांकि कोई न्यूरोलॉजिकल बदलाव नहीं दिखे.
बीमारी फैलने लगी
कुछ ही महीनों के भीतर हवाना ही नहीं, चीन, रूस, ऑस्ट्रिया, सर्बिया और कई दूसरे देशों में भी इस अजीबोगरीब बीमारी के लक्षण दिखने लगे. सबसे अजीब बात ये थी कि बीमारी सिर्फ अमेरिकी राजदूत और अमेरिकी जासूसों को जकड़ रही थी. अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने अपनी तरह से इसकी वजह खोजने की कोशिश की. लेकिन कुछ खास पता नहीं लगा.
पहले भी हो चुके थे हमले
इसके बाद CIA समेत कई अमेरिकी एजेंसियों ने कंस्पिरेसी थ्योरीज दीं, जो इसके लिए जिम्मेदार हो सकते थे. सबसे ज्यादा बात माइक्रोवेव अटैक पर हुई. रूस पहले भी अमेरिका पर ये अटैक कर चुका था. कोल्ड वॉर के दौरान साल 1953 से 1976 के बीच मॉस्को स्थित अमेरिकी एंबेसी में खलबली मच गई. एंबेसी के 10वें माले पर एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग से माइक्रोवेव अटैक होने लगा. ऐसा कई बार हुआ. अमेरिकी एंबेसी ने तब अपने ट्रांसमिशन को सुरक्षित रखने के लिए नए सिरे से सारी बिल्डिंग को प्रोटेक्ट किया.
क्या है माइक्रोवेव वेपन अटैक
ये एक तरह का एनर्जी वेपन है, जो किसी तरह की विकिरण, जैसे लेजर, सोनिक या माइक्रोवेव के फॉर्म में होता है. इसकी तेज विकिरण से वैसे तो तकनीक से छेड़छाड़ करती है, जैसे किसी खास सिस्टम को करप्ट कर देना ताकि कमजोर बनाना ताकि सेंधमारी हो सके. इसे एक तरह का बग भी समझ सकते हैं. हालांकि इंसानों पर ये बीम अलग असर करती है. ये सीधे मस्तिष्क के न्यूरॉन्स पर असर डालती है, जिससे सुनने-समझने की ताकत कम होने लगती है. सिर में दर्द रहने लगता है. लंबे समय में ये असर बेहद खतरनाक हो सकता है.
क्या किसी विकिरण का था नतीजा?
क्यूबा में अटके हुए अमेरिकी राजदूत कुछ ही समय में बीमार हो गए और उन्हें वापस लाया गया. क्यूबा ने ऐसे किसी हमले से इनकार किया. न ही चीन और रूस ने कोई जिम्मेदारी ली. इस बीच एक टीम गठित हुई, जिसमें ऐसे 40 लोग लिए गए, जो क्यूबा में रहते हुए एक जैसे लक्षणों से परेशान हुए थे. पाया गया कि ये किसी विकिरण का ही नतीजा था. मुमकिन है कि जहां राजदूत रहते हों, उस कमरे या इमारत पर चुपके से हमला हुआ हो. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में माइक्रोवेव इन द कोल्ड वॉर एंड बियॉन्ड में इसका जिक्र है.
कनाडा की रिसर्च ने कुछ और ही कहा
क्यूबा में तैनात कनाडाई राजदूतों मे भी हवाना सिंड्रोम के लक्षण दिखने लगे. यहां तक कि वहां मौजूद उनके परिवार भी बीमार पड़ने लगे. तब कनाडा के शोधकर्ताओं ने रिसर्च की और कहा कि ऐसा शायद पेस्टिसाइड या इनसेक्टिसाइड की वजह से हो रहा हो. साल 2016 में ही क्यूबाई सरकार ने जीका वायरस से बचने के लिए मच्छरों को खत्म करने की मुहिम चलाई थी, जिसमें इनसेक्टिसाइड्स का जमकर इस्तेमाल हुआ. हो सकता है, हवा में मौजदू स्प्रे के चलते ये हुआ हो. हालांकि ये भी एक थ्योरी थी, जिसका नतीजा पता नहीं लग सका.
अब तक है रहस्यों में...
अमेरिका के साथ-साथ कनाडा ने भी अपने राजदूतों को क्यूबाई एबेंसी से वापस बुला लिया. अगर ये केमिकल या माइक्रोवेव अटैक है तो क्यूबा के साथ-साथ कई और देश थे, जो खलनायक लग रहे थे. चीन, रूस समेत कई देशों में माइक्रोवेव रिसर्च प्रोग्राम चल रहे थे. ऐसे में अमेरिका ने ज्यादा सावधानी दिखाई और अपनी एबेंसी को ही बंद कर दिया. अब लगभग 7 सालों बाद अमेरिकी राजदूत जब वापस क्यूबा जाने वाले हैं, एक बार फिर हवाना सिंड्रोम का जिक्र हो रहा है.