scorecardresearch
 

इबोला की वजह से अनाथ हुए बच्चे देह व्यापार करने को मजबूर

पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में इबोला के कहर से बच पाने में सफल रहे अनाथ बच्चों को भोजन की कमी और भूख के चलते शरीर बेचने के लिए मजबूर किया जा रहे है.

Advertisement
X
इबोला ने बढ़ाई मुसीबत
इबोला ने बढ़ाई मुसीबत

पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में इबोला के कहर से बच पाने में सफल रहे अनाथ बच्चों को भोजन की कमी और भूख के चलते शरीर बेचने के लिए मजबूर किया जा रहे है.

Advertisement

ब्रिटिश चैरिटी स्ट्रीट चाइल्ड के शोधकर्ताओं ने चेताया है कि अगले महीने अगर बारिश होने से पहले बीज नहीं बांटे गए और फसल नहीं बोई गई तो स्थिति और ख़राब होगी.

इस संस्था को पहले ही कई चौंकाने वाले आंकड़े पता लगा हैं. इस संस्था का अनुमान है कि भूख से मरने वाले अनाथ बच्चों की संख्या 12000 है. उनमें से कई अब खुद अपनी देखभाल करने के लिए बाध्य किए जा रहे हैं.

इस चैरिटी संस्था ने पाया कि कई बच्चों को उनके अपने दोस्त इबोला संक्रमण के डर से स्वीकारने को तैयार नहीं. इसकी वजह से ये बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं, जबकि लड़कियों को भोजन खरीदने के लिए देह व्यापार करने को मजबूर किया जा रहा है.

शोध टीम का नेतृत्व करने वाले जॉन प्रायर का कहना है कि 'इबोला के कारण सुरक्षा के चलते अलग रह रहे ग्रामीण समुदायों ने अपनी फसल से हाथ धो दिया है जो वाकई इसकी बड़ी कीमत चुकाने को मजबूर है.'

Advertisement
Advertisement