फ्रांस में एम्स्टर्डम से पेरिस जा रही एक हाई स्पीड ट्रेन पर खुलेआम एक शख्स ने गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है. .
अभी इस हमले के पीछे का उद्देश्य पता नहीं चल पाया है. आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने हमलावार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. .
यह घटना उत्तरी फ्रांस के अराज इलाके में हुई. हमलावर ने ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही दनादन गोलियां दागनी शुरू कर दीं. फ्रांस आतंकियों के निशाने पर बना हुआ है. कुछ महीने पहले यहां शार्ली हेब्दो और सुपरमार्केट में भी हमला हुआ था.