अफगानिस्तान की राजधानी काबुल मंगलवार सुबह आत्मघाती हमले से दहल गई. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के पास स्थित खुफिया कार्यालय को निशाना बनाकर हमला किया गया. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 लोग घायल हो गए. आतंकी संगठन तालिबान ने इसकी जिम्मेदारी ली है.
Officials confirm at least 161 people injured in today's suicide bombing in Kabul, says Afghan Media.
— ANI (@ANI_news) April 19, 2016
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि यह धमाके तालिबान ने किए हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने धमाकों की निंदा की है और इसे आतंकी हमला करार दिया है.
तालिबान ने बदला लेने के लिए किया हमला
सूत्रों के मुताबिक तालिबान ने अपने कमांडर मुल्लाह खलिफा की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए काबुल में यह आत्मघाती हमला किया है. मुल्लाह खलिफा को अफगान कमांडो ने बीती रात एक ऑपरेशन के तहत कंधार प्रांत से गिरफ्तार किया था. मुल्लाह खलिफा के साथ ही एक और आतंकी को गिरफ्तार किया गया था.
हालांकि हमले में सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की सूचना दी गई है. जहां यह आत्मघाती हमला हुआ है, वह जगह भारतीय दूतावास से सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर है.
All Indians safe in Embassy of India in Kabul after explosion near Ministry of Defence building, situated 3kms from Embassy of India:Sources
— ANI (@ANI_news) April 19, 2016
यह धमाके काबुल के पुल-ए-महमूद एरिया में हुआ है. अफगानिस्तान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सदिक सिद्दीकी के मुताबिक हमले के बाद पूरे एरिया को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. हमले में कई लोगों को नुकसान पहुंचने का खतरा है. हालांकि हमले का टारगेट अभी तक पता नहीं लग सका है. लेकिन देश का रक्षा मंत्रालय और खूफिया एजेंसी का दफ्तर इसी क्षेत्र में है.
जानकारी के मुताबिक धमाकों के साथ ही गोलीबारी भी जारी है. आत्मघाती हमलावर ने एक सिक्रेट सर्विस यूनिट के दफ्तर के बाहर एक वाहन में विस्फोट किया. सिक्रेट सर्विस यूनिट अफगानिस्तान में VIP को सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी संभालती है. हालांकि अभी तक हताहतों या किसी तरह के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
Suicide bomber detonated explosive-laden vehicle in Kabul outside Secret Service unit responsible for protecting VIPs. Gunfire ongoing
— ANI (@ANI_news) April 19, 2016
Explosion reportedly occurred in PD2 in Pul-e-Mahmood Khan area of Kabul. Gunfire also reported. No report on casualties yet: TOLO news
— ANI (@ANI_news) April 19, 2016
धमाकों की आवाज से US एंबेसी का साइरन बजने लगा लेकिन अमेरिकी एंबेसी ने जानकारी दी है कि धमाकों से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
बता दें कि बीते हफ्ते ही आतंकवादी संगठन तालिबान ने 'स्प्रिंग फाइटिंग सीजन' की शुरुआत करने की घोषणा की थी.