scorecardresearch
 

पेरू में भीषण बारिश के बाद आपातकाल की घोषणा

पेरू के एक गांव में भीषण बारिश होने के बाद एक हिस्से में बड़ी दरारें आ गईं, जिससे वहां आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. समझा जाता है कि भीषण बारिश होने की वजह से गांव में बड़ी दरारें आई हैं. वहां के निवासी भयभीत हैं.

Advertisement
X
Peru
Peru

पेरू के एक गांव में भीषण बारिश होने के बाद एक हिस्से में बड़ी दरारें आ गईं, जिससे वहां आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. समझा जाता है कि भीषण बारिश होने की वजह से गांव में बड़ी दरारें आई हैं. वहां के निवासी भयभीत हैं.

Advertisement

उत्तरी अनकाश क्षेत्र में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान आई गहरी दरारों के कारण कई लोग मकान छोड़ कर चले गए हैं. ये दरारें ऐसी लगती हैं मानों भूकंप की वजह से आई हों. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च और अप्रैल माह में हुई भीषण बारिश के कारण मिट्टी के सरकने और भूगर्भीय हलचलों के कारण यह दरारें आईं.

लियोपोल्दो एगुस्क्विजा के एक निवासी सोकोस्बाम्बा ने स्थानीय टीवी को शनिवार को बताया, 'हालांकि धरती में कंपन नहीं हुआ, लेकिन हमने सुबह दरार देखी जो दोपहर तक गहरी हो गई.' आपातकाल की स्थिति की घोषणा 60 दिन के लिए है और इस अवधि में प्रशासन समस्या को समझने और इसका हल निकालने की कोशिश करेगा.

Advertisement
Advertisement