चीन के फुजियान में तेज हवाओं और लगातार बारिश की वजह से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग लापता हैं.
बारिश से बचाव के लिए किए जा रहे काम
बारिश और आंधी के चलते करीब 1,71,800 लोगों को सुरक्षित
जगह पहुंचाया गया बाढ़ रोकथाम एवं सूखा नियंत्रण विभाग ने बताया कि रविवार से जारी लगातार बारिश की वजह से
फुजियान के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में काफी नुकसान हुआ है. इससे 4,20,000 लोग प्रभावित हुए हैं
रिकॉर्ड तोड़
बारिश
युनशियाओ काउंटी में रविवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक 404 मिमी बारिश हुई. बारिश और आंधी से
सभी 21 काउंटी में गुरुवार को सबसे ज्यादा नमी दर्ज की गई. बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान लोंगयान शहर की
लियानचोंग काउंटी में हुआ. बारिश और आंधी के चलते ट्रांसपोर्ट, बिजली और जलापूर्ति और टेलीकॉम सर्विस में रुकावट हुई.
बारिश की वजह से आई बाढ़ में 11,000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 20 26,2हेक्टेयर कृषि भूमि बेकार हो गई.
- इनपुट भाषा