पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ले जा रहे हेलिकॉप्टर की गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने इस्लामाबाद से उड़ान भरी थी और वो मुजफ्फराबाद जा रहा था. रास्ते में मौसम खराब होने के चलते मुर्री में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई.
आपको बता दें कि बुधवार की शाम भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें सवार 47 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में पाकिस्तान के एक मशहूर सिंगर और उनकी पत्नी भी सवार थे.