scorecardresearch
 

लंदनः क्रेन से टकराया हेलीकॉप्टर हादसा, 2 की मौत

लंदन में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. खबरों के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर क्रेन से टकरा गया था. इसके बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई और वो जमीन पर जा गिरा. इस हादसे में 2 लोगों के मरने और और दो लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
X
लंदन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
लंदन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

लंदन में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. खबरों के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर क्रेन से टकरा गया था. इसके बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई और वो जमीन पर जा गिरा. इस हादसे में 2 लोगों के मरने और और दो लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने के बाद हेलीकॉप्टर सीधा जमीन से जा टकराया और वहां चारों ओर धुंआ बिखर गया.

दुर्घटना के बाद वॉक्सहॉल रेलवे स्टेशन के समीप वांड्सवर्थ रोड को बंद कर दिया गया है. यहीं एक ऊंची ईमारत के ऊपर लगे क्रेन से हेलीकॉप्टर टकराया था.

दुर्घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर का मलबा बिखरा पड़ा है और उसमें से लगातार धुंआ उठ रहा है.

पुलिस के अनुसार हेलीकॉप्टर के दुर्घटना होने की खबर सुबह आठ (ग्रीनविच टाइम) बजे मिली. इस बात की पुष्टि एंबुलेस और ट्रांसपोर्ट सर्विस ने भी की.

लंदन फायर ब्रिगेड ने बताया कि उन्हें हेलीकॉप्टर के दुर्घटना होने की लगातार सूचना मिलती रही.

Advertisement
Advertisement