scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में आपात स्थिति में उतरा हेलीकॉप्टर, तालिबान ने 18 को बंधक बनाया

उत्तरी अफगानिस्तान के फारयाब प्रांत में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतारा गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच झड़प हुई. इस झड़प में अफगानिस्तान के दो सैनिक और एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई. तालिबान ने 18 लोगों को बंधक भी बना लिया.

Advertisement
X
तालिबान ने 18 को बंधक बनाया
तालिबान ने 18 को बंधक बनाया

उत्तरी अफगानिस्तान के फारयाब प्रांत में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतारा गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच झड़प हुई. इस झड़प में अफगानिस्तान के दो सैनिक और एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई. तालिबान ने 18 लोगों को बंधक भी बना लिया.

Advertisement

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है, 'विदेशी कंपनी से संबद्ध हेलीकॉप्टर एमआई-17 मंगलवार को मजार-ए-शरीफ शहर से उत्तरी फारयाब प्रांत जा रहा था . दोपहर करीब दो बजे तकनीकी गड़बड़ियों के कारण उसे आपात स्थिति में फारयाब प्रांत के पश्तून कोट जिले में उतारा गया.'

बयान के मुताबिक, विमान को आपात परिस्थिति में उतारने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर दस्ते की तालिबान आंतकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें अफगानिस्तान के दो सैनिक और हेलीकॉप्टर की कंपनी से ताल्लुक रखने वाले एक विदेशी की मौत हो गई. फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है कि विदेशी किस देश का नागरिक है. फारयाब प्रांत में पिछले कुछ महीनों से अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों और तालिबान आतंकवादियों में हिंसक झड़प हो रही हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement