scorecardresearch
 

लेबनान से हिजबुल्लाह ने फिर दागे रॉकेट, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- अगर वह युद्ध चाहता है तो...

इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि इजरायल को उत्तरी मोर्चे पर युद्ध छेड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उनका देश सीमा पर स्थिति को वैसे ही बनाए रखेगा. साथ ही कहा कि अगर हिजबुल्लाह युद्ध का रास्ता चुनता है, तो उसे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Advertisement
X
हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर रॉकेट दागे हैं
हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर रॉकेट दागे हैं

इजरायल इन दिनों कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. हमास के साथ ही लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले कर रहा है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि लेबनान से इजरायली क्षेत्र में 9 रॉकेट दागे गए हैं. IDF ने कहा कि हमारे एरियल डिफेंस सिस्टम आरे (Array) ने 5 रॉकेटों को इंटरसेप्ट कर लिया है. साथ ही कहा गया है कि हम हमलों का जवाब दे रहे हैं. इसके लिए IDF ने लेबनान में लॉन्चसाइट पर हमले किए. हालांकि इजराइल के रक्षामंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमें हिजबुल्लाह के साथ युद्ध में कोई दिलचस्पी नहीं है. इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को फिर से इजरायल के दौरे पर जाएंगे. ब्लिंकन ने 5 दिन पहले ही इजरायल का दौरा किया था

Advertisement

इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि इजरायल को उत्तरी मोर्चे पर युद्ध छेड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उनका देश सीमा पर स्थिति को वैसे ही बनाए रखेगा. साथ ही कहा कि अगर हिजबुल्लाह युद्ध का रास्ता चुनता है, तो उसे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. बहुत भारी. लेकिन अगर वह खुद को नियंत्रित करता है, तो हम इसका सम्मान करेंगे और स्थिति को वैसे ही बनाए रखेंगे. उनका ये बयान लेबनान के इलाके से हमले के बाद आया है.

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि लेबनान से इजरायली के क्षेत्र में 9 रॉकेट दागे गए हैं. लेकिन इनमें से 5 को तबाह कर दिया गया है. सेना ने कहा कि अब हम लेबनान के उस हिस्से पर हमला कर रहे हैं जहां से हम पर अटैक किया जा रहा है. ये हमला साउथ लेबनान की ओर से किया गया था. लेबनान के हिजबुल्लाह ने भी कहा कि उसने मिसाइलों से इज़राइल के हनीटा में बैरक को निशाना बनाया और कहा कि इसने "दुश्मन रैंक" को हताहत किया है.

Advertisement

उधर, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में मरने वालों की संख्या 2,450 तक पहुंच गई है. गाजा में इजरायली गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 2,450 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि 9,200 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, इजराइल पर हमास के हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इज़रायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने बताया कि इस अटैक में 1,400 से अधिक लोग मारे गए, जबकि 120 से अधिक लोगों को हमास के आतंकवादियों  ने बंधक बना लिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मैंने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा करने के लिए फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष अब्बास से बात की. साथ ही दोहराया कि हमास फिलिस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है. साथ ही मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि हम गाजा में नागरिकों तक मानवीय आपूर्ति सुनिश्चित करने और संघर्ष को बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement