scorecardresearch
 

नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के बीच इस शब्द की सबसे ज्यादा चर्चा, क्या होता है 'तशरीह' का मतलब?

हिज्बुल्लाह के मारे गये चीफ हसन नसरल्लाह को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नसरल्लाह का शव कहां दफनाया जायेगा, लेकिन यह कयास लगाये जा रहे हैं कि नसरल्लाह के शव को इराक के करबला में दफनाया जा सकता है.

Advertisement
X
Nasrallah (File Photo)
Nasrallah (File Photo)

लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक कर रहा है. इस बीच आज हिज्बुल्लाह के मारे गए चीफ नसरल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक भी किया जाना है. ऐसे में पूरी दुनिया की निगाहें नसरल्लाह के जनाजे पर टिकी हैं. नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के बीच एक शब्द 'तशरीह' (tashreeh) सबसे ज्यादा चर्चा में है. उर्दू शब्द तशरीह का मतलब है सम्मान देना, पद ऊंचा करना या श्रेष्ठ बनाना.

Advertisement

दरअसल, तशरीह किसी शव को दफनाने और अंतिम संस्कार की रस्में निभाने से पहले की जाने वाली अंतिम प्रार्थना है. इसे अलग-अलग स्थानों पर किया जा सकता है. इसके लिये मृत शरीर की जरूरत नहीं होती, बल्कि इसे प्रतीकात्मक शरीर (Symbolic Body) के साथ भी किया जा सकता है.

सुलेमानी की मौत के बाद भी हुई थी 'तशरीह' 

यह वास्तव में प्रार्थना नहीं है, लेकिन इसमें इमाम मृतक के लिए प्रार्थना करता है. ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद यह प्रक्रिया तेहरान में भी की गई थी. हालांकि, बाद में कासिम सुलेमानी के शव को ईरान में कहीं और उनके गृह नगर केरमान में दफनाया गया था. इसी तरह हसन नसरुल्लाह की तशरीह लेबनान में होगी और नसरल्लाह के शव को कर्बला इराक (शिया मुस्लिमों की पवित्र भूमि) में दफनाया जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या कर्बला में दफनाया जाएगा हसन नसरल्लाह? बेरूत में सांकेतिक रूप से निकलेगा जनाजा

जुमे की नमाज में शामिल होंगे अयातुल्लाह खामेनेई

बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का खात्मा हो गया था. इसके बाद आज नसरल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा है. इराक के कर्बला में नसरल्लाह को दफनाया जा सकता है. हालांकि, इससे पहले हिज्बुल्लाह के पूर्व चीफ के सम्मान में सांकेतिक जनाजा निकलेगा. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई तेहरान में जुमे की नमाज में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: इजरायल ने हिज्बुल्लाह के नए चीफ सफीद्दीन का भी किया काम तमाम! धमाकों से दहला बेरूत

नसरल्लाह के जनाजे पर इजरायली हमले का डर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसरल्लाह के सम्मान में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंचेंगे. यहां वह जुमे की नमाज में शामिल होंगे. आज नसरल्लाह का जनाजा भी निकाला जायेगा. हालांकि, सुरक्षा कारणों और इजरायली हमले के डर से अंतिम यात्रा बड़े स्तर पर नहीं निकाली जायेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement