scorecardresearch
 

मोदी ने कहा: मेरी सरकार की नीति है 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी'

तीन देशों की यात्रा के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दक्षिण कोरिया पहुंच गए. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों को अपने चिर-परिचित अंदाज में संबोधित किया. जानिए वो दस खास बातें, जो प्रधानमंत्री यहां बोले. 

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

तीन देशों की यात्रा के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दक्षिण कोरिया पहुंच गए. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों को अपने चिर-परिचित अंदाज में संबोधित किया. जानिए वो दस खास बातें, जो प्रधानमंत्री यहां बोले. 

1. पत्थर पर लकीर खींचना जानता हूं: उन्होंने कहा कि मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचना जानता हूं. भारत में भले ही बदलाव की राह मुश्किल है, लेकिन मैं संघर्ष के लिए तैयार हूं.

Advertisement

2. अयोध्या की राजकुमारी की कोरिया में शादी: प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि सदियों पहले अयोध्या की राजकुमारी सूर्यारत्ना की शादी कोरिया के राजकुमार किम से हुई थी. इसलिए दोनों देशों का रिश्ता सदियों पुराना है.

3. सरकार दफ्तरों में बदलाव: मोदी ने कहा, पहले भारत में कर्मचारी सरकारी दफ्तर में वक्त पर पहुंचते थे तो खबर बनती थी, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद यह परंपरा बन गई है.

4. I के बिना BRICS संभव नहीं: प्रधानमंत्री ने कहा, अब दुनिया को लगने लगा है कि I (इंडिया) के बिना BRICS संभव नहीं है. पिछले दो-तीन महीनों में दुनिया की सभी फोरमों में चर्चा हुई कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.'

5. भारत को लेकर बदले दुनिया के स्वर: 'पिछले 15 सालों में दुनिया के स्वर बदले हैं. 21वीं सदी में भारत सूर्योदय का देश है. पिछले एक साल में दुनिया के सिर्फ स्वर ही नहीं बदले, बल्‍कि नजरिया भी बदल गया.'

Advertisement

6. हिंदुस्तान में भी होगी टेक्नॉलाजी क्रांति: 'जिस तरह कोरिया में टेक्नोलॉजी की क्रांति हुई, वही क्रांति भारत में भी होगी. पिछले कुछ सालों में कोरिया बहुत बदला है.'

7. भारत में पैदा होने पर खुद को कोसते थे लोग: मोदी ने कहा कि एक वक्त था, जब भारत में इतनी समस्याएं थीं कि लोग यहां पैदा होने पर खुद को कोसते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और विदेशों में रह रहे भारतीय भी वतन वापस लौटना चाहते हैं.

8. भारत ने दुनिया को जोड़ा: 'भारत ने मानवीय मूल्यों को आधार बनाकर दुनिया को जोड़ने का काम किया है. हमने बांग्लादेश से सीमा विवाद खत्म किया. मालद्वीप के पास पानी नहीं था, हमने वहां विमान से पानी भेजा.

9. टैगोर को किया याद: मोदी ने अपने संबोधन में रबींद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए कहा कि वे कोरिया को 'लैंप ऑफ ईस्ट' कहते थे.

10. एक्ट ईस्ट पॉलिसी: '21वीं सदी में भारत बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा, मेरी सरकार की नीति है 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी'. श्रीलंका में 5 भारतीय मछुआरों को फांसी की सजा हुई, हमने उन्हें बचाया.

Advertisement
Advertisement