scorecardresearch
 

जब हवा में टकराए दूल्‍हा-दुल्‍हन

अपनी शादी को खास बनाने के लिए लोग क्‍या कुछ नहीं करते. कोई हवा में ब्‍याह रचाता है तो कोई चलती ट्रेन में सात फेरों के बंधन में बंध जाता है. सभी का मकसद अपनी शादी को यादगार बनाना होता है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार जैसा सोचा जाए वैसा ही हो. ऐसा ही कुछ एक अमेरिकी जोड़े के साथ भी हो गया.

Advertisement
X
Bride Pendulum
Bride Pendulum

अपनी शादी को खास बनाने के लिए लोग क्‍या कुछ नहीं करते. कोई हवा में ब्‍याह रचाता है तो कोई चलती ट्रेन में सात फेरों के बंधन में बंध जाता है. सभी का मकसद अपनी शादी को यादगार बनाना होता है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार जैसा सोचा जाए वैसा ही हो. ऐसा ही कुछ एक अमेरिकी जोड़े के साथ भी हो गया.

Advertisement

दरअसल, यह जोड़ा शादी के वेन्‍यू में अपने एंट्रेंस को यादगार बनाना चाहता था. दुल्‍हा-दुल्‍हन इसमें सफल भी रहे, लेकिन उन्‍होंने जो सोचा था, हुआ उसके ठीक उलट.

बताया जा रहा है कि यह जोड़ा अमेरिका का रहने वाला है. इस जोड़े ने तय किया था कि वो अपनी शादी के वेन्‍यू में बेहद अलग अंदाज में एंट्री लेंगे.

शादी का वेन्‍यू भी बड़ा शानदार था. चारों ओर झील से घिरा घास का मैदान था, जहां दुल्‍हा-दुल्‍हन को हवा में लटकते हुए उतरना था. इसके लिए उन्‍होंने एक तार बंधवाया था. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर गड़बड़ हो गई.

हुआ यूं कि दुल्‍हन हाथों में गुलदस्‍ता लिए तार से लटकती हुई घास के मैदान पर पहुंची ही थी कि तभी पीछे से दूल्‍हा लटकता हुआ आया और उससे जा टकराया. इसके बाद दुल्‍हन तो घड़ी के पेंडुलम की तरह हवा में लटकी रह गई, जबकि दुल्‍हा धड़ाम से जमीन पर जा गिरा.

Advertisement

यह वीडियो 2011 में शूट किया गया था, लेकिन अभी पिछले हफ्ते ही इसे इंटनेट पर डाला गया है. हालांकि दूल्‍हा-दुल्‍हन कहां के रहने वाले और शादी का वेन्‍यू कहां था, यह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है:

Advertisement
Advertisement