scorecardresearch
 

पार्टी वाले वीडियो से घिरीं फिनलैंड की PM को हिलेरी का समर्थन, लिखा- यूं ही नाचती रहो

हाल ही में फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ था. इस वीडियो में 36 साल की सना को अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर डांस और मस्ती करते देखा गया. इस वीडियो के लीक होने के बाद दुनियाभर में काफी हंगामा मचा. उनके इस्तीफे की भी मांग उठी, जिसके बाद उन्हें बकायदा सामने आगे स्पष्टीकरण देना पड़ा.

Advertisement
X
2012 में कोलंबो के क्लब में पार्टी करती हिलेरी क्लिंटन
2012 में कोलंबो के क्लब में पार्टी करती हिलेरी क्लिंटन

कुछ दिनों पहले फिनलैंड (Finland) की प्रधानमंत्री सना मरीन (Sana Marin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ था. इस वीडियो में 36 साल की सना को अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर डांस और मस्ती करते देखा गया. इस वीडियो के लीक होने के बाद दुनियाभर में काफी हंगामा मचा. उनके इस्तीफे की भी मांग उठी, जिसके बाद उन्हें बकायदा सामने आगे स्पष्टीकरण देना पड़ा. 

Advertisement

सना मरीन के दोस्तों के साथ पार्टी करते वीडियो के लीक होने के बाद अब अमेरिका की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन उनके समर्थन में आगे आई हैं. हिलेरी ने 2012 में कोलंबो की अपनी एक ट्रिप के दौरान क्लब में डांस करते अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, यूं ही नाचती रहो, सना मरीन. 

बता दें कि हिलेरी क्लिंटन 2012 में अमेरिका की विदेश मंत्री थी. वह विदेश मंत्री के तौर पर कोलंबो के दौरे पर गई थीं. उन्होंने ट्वीट कर भी कहा कि मैं कोलंबो के Cartagena में विदेश मंत्री के तौर पर एक बैठक में शिरकत करने गई थीं. 

हिलेरी क्लिंटन के इस पोस्ट को लेकर मरीन ने उनका आभार जताया. उन्होंने हिलेरी के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा शुक्रिया हिलेरी क्लिंटन. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया.

Advertisement

बता दें कि सना मरीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद उन पर कई तरह के आरोप लगे थे. इनमें से एक आरोप यह भी था कि उन्होंने पार्टी के दौरान ड्रग्स का सेवन किया था. उन्होंने एक प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पद की गरिमा को तार-तार करने जैसे आरोपों का भी सामना किया. 

हालांकि, दूसरी तरफ दुनियाभर से लोगों का उन्हें अपार समर्थन भी मिला. उन्होंने अपनी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (Social Democratic Party) के अपने साथी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.

मरीन ने कहा, मैं भी इंसान हूं. मैं भी कभी-कभी मस्ती करती हूं. मैंने अपनी जिंदगी में कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है.  इस विवाद के बाद मरीन ने बकायदा ड्रग्स टेस्ट भी कराया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

सना मरीन के ड्रग टेस्ट रिपोर्ट पर फिनलैंड सरकार ने आधिकारिक तौर पर जारी बयान में कहा कि मरीन के टेस्ट में किसी तरह के ड्रग्स के सबूत नहीं मिले हैं. यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री ने खुद अपने खर्चे पर यह टेस्ट कराया है. स्पेशल एडवाइजर आइडा वलीन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया था कि ड्रग टेस्ट के लिए प्रधानमंत्री सना मरीन का यूरीन सैंपल लिया गया, जिसमें कोकीन, गांजा समेत कई ड्रग्स की जांच की गई थी.

Advertisement

बता दें कि फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं. वह कई बार पार्टियों में दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ चुकी हैं. कोरोना के दौरान भी पार्टी करने को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement