scorecardresearch
 

US: 'राजनेता ने कॉफी के लिए घर बुलाया, अचानक KISS कर लिया'

हुमा ने अपनी किताब Both/And: A Life in Many Worlds में लिखा है कि डिनर के बाद वह राजनेता के साथ बाहर निकली थीं और अपने घर के सामने आने पर सांसद ने कॉफी के लिए अंदर चलने की पेशकश की थी.

Advertisement
X
Huma Abedin / AFP
Huma Abedin / AFP
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिलेरी क्लिंटन की सहयोगी रह चुकी हैं हुमा आबदीन
  • Both/And: A Life in Many Worlds नाम से हुमा ने लिखी है किताब

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहयोगी रहीं हुमा आबदीन ने एक अमेरिकी सांसद पर बिना सहमति के किस करने का आरोप लगाया है. हुमा आबदीन ने Both/And: A Life in Many Worlds नाम से एक किताब लिखी है जिसमें इस घटना का जिक्र किया है. 

Advertisement

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन हुमा पर इतना भरोसा करती थीं कि एक बार उन्होंने हुमा को अपनी दूसरी बेटी तक बताया था.

The Guardian में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सांसद के व्यवहार से हुमा को झटका लगा था कि क्योंकि वह उनके साथ सहज महसूस करती थीं. लेकिन घटना के तुरंत बाद हुमा सांसद के घर से निकल आई थीं. यह घटना 2000 के दशक में हुई थी. हालांकि, हुमा ने सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया.

45 साल की हुमा ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया- 'बहुत ही हैरान करने वाले अंदाज में उसने किस किया.' हुमा से पूछा गया कि क्या वह यौन हमला की एक पीड़ित हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया- मैं उस स्थिति में बहुत असहज हो गई. मुझे नहीं पता था कि ऐसी घटना को कैसे डील करते हैं. मैंने घटना को दबा दिया. मेरी निजी राय यह है कि उस पल नहीं लगा कि मैं यौन हमले की एक पीड़िता बन गई हूं.

Advertisement

हुमा ने बताया कि घटना के बाद उस सांसद ने काफी वक्त तक माफी मांगी और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि मैं ठीक हूं. बाद में हमारे बीच का रिश्ता वापस ठीक हो गया था.

हालांकि, हुमा ने अपनी किताब Both/And: A Life in Many Worlds में लिखा है कि डिनर के बाद वह राजनेता के साथ बाहर निकली थीं और अपने घर के सामने आने पर सांसद ने कॉफी के लिए अंदर चलने की पेशकश की थी. घटना के बाद उन्होंने सांसद को धक्का दिया था और वहां से भाग निकली थीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement