अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन निर्जलीकरण की शिकार होने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी और उन्हें सिर में मामूली चोट आयी है. वह पिछले कुछ दिनों से पेट के संक्रमण से पीड़ित थीं.
उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 65 वर्षीय हिलेरी पूरी तरह ठीक होने तक घर से ही काम करेंगी और डाक्टर लगातार उनकी निगरानी करते रहेंगे.
हिलेरी के करीबी सहायक तथा उप सहायक विदेश मंत्री फिलिप रेनिस ने बताया, ‘पेट के संक्रमण से पीड़ित होने के कारण वह निर्जलीकरण की शिकार हो गयीं और बेहोश होकर गिर पड़ीं. उनके सिर में मामूली चोट आयी है.’ उन्होंने बताया, ‘वह घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं तथा उनके डाक्टर उनकी नियमित जांच करते रहेंगे.’
रेनिस ने बताया, ‘डाक्टरों की सलाह के अनुसार, वह अगले सप्ताह घर से ही कामकाज करेंगी और विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में रहेंगी. उनकी जल्द ही कार्यालय लौटने की इच्छा है.’ विदेश विभाग के एक अन्य अधिकारी के हवाले से सीएनएन ने बताया है कि हिलेरी इस सप्ताह की शुरूआत में बेहोश हो गयी थीं और उनके सिर में लगी चोट गंभीर नहीं है. यह नहीं बताया गया है कि वह कहां बेहोश हुईं.