अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति पद के लिए 2016 में होने वाले चुनावों के मद्देनजर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इसका ऐलान उन्होंने रविवार देर शाम किया. उन्होंने अपने अभियान की वेबसाइट भी शुरू की है. इसके अलावा यू ट्यूब पर एक वीडियो जारी करके अमेरिका के नागरिकों को संदेश दिया है कि वो अमेरिकी लोगों की 'चैम्पियन' बनना चाहती हैं. हिलेरी होंगी बेहतरीन राष्ट्रपति: ओबामा
आपको बता दें कि हिलेरी ने दूसरी बार इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. वह 2008 में भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की होड़ में शामिल थीं लेकिन वह अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा से पिछड़ गई थीं. हिलेरी क्लिंटन को गोली मार देनी चाहिए!
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. अगर वो राष्ट्रपति चुनाव जीतती हैं तो वो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.
आपको बता दें कि हिलेरी के पति बिल क्लिंटन अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति रहे हैं.