scorecardresearch
 

हिलेरी ने ट्रंप को बता दिया अपना 'हसबेंड'

हिलेरी वॉशिंगटन में पत्रकारों के एसोसिएशन को संबोधित कर रही थीं. लेकिन उसी दौरान उनकी जुबान फिसली और हिलेरी ने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरे हसब...अपोनेंट के बयानों के दिए बयानो से मेरी तुलना करेंगे.'

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के एक-दूसरे पर वार उतने तेज हो रहे हैं. लेकिन इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को एक भाषण में अपना पति ही बता डाला.

दरअसल, हिलेरी वॉशिंगटन में पत्रकारों के एसोसिएशन को संबोधित कर रही थीं. लेकिन उसी दौरान उनकी जुबान फिसली और हिलेरी ने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरे हसब...अपोनेंट के बयानों के दिए बयानो से मेरी तुलना करेंगे.' हालांकि हिलेरी 'हसबेंड' शब्द पूरा नहीं बोल सकीं और जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत अपने हसबेंड की जगह 'अपोनेंट' शब्द इस्तेमाल किया.

अपनी इस भूल को सुधारते वक्त हिलेरी के मुंह पर हल्की सी मुस्कान भी दिखी. हालांकि हिलेरी ने बाद में अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि 'हमें एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाने की जरूरत है जिस पर हर अमेरिकी को गर्व हो, जो अर्थव्यवस्था सबके लिए हो न कि सिर्फ अमीरों के लिए. यही उनका मिशन है'. हिलेरी की यह स्पीच यूट्यूब पर पोस्ट की गई है. हिलेरी के इस बयान के बाद ट्विटर पर भी खूब मजाक बनाया गया.

Advertisement
Advertisement