scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस की रेस के लिए 90 मिनट चली बहस, हिलेरी ने पर्सनल ईमेल इस्तेमाल करने पर मानी गलती

पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह 6.30 बजे शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे तक चली. यह डिबेट न्यूयॉर्क में हेम्पस्टीड स्थित होफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी. हिलेरी ने डिबेट का टॉस जीता.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिटंन और डोनाल्ड ट्रंप के पहले प्रेजिडेंश‍ियल डिबेट पर पूरी दुनिया की नजर
हिलेरी क्लिटंन और डोनाल्ड ट्रंप के पहले प्रेजिडेंश‍ियल डिबेट पर पूरी दुनिया की नजर

Advertisement

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल खत्म हो गई है. इस डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को टैक्स रिटर्न्स के खुलासे को लेकर वार किया तो वहीं ट्रंप ने भी हिलेरी के डिलीट किए हुए ईमेल्स को लेकर निशाना साधा.

पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह 6.30 बजे शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे तक चली. यह डिबेट न्यूयॉर्क में हेम्पस्टीड स्थित होफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी. हिलेरी ने डिबेट का टॉस जीता.

'कर्ज के राजा हैं डोनाल्ड'
पूरी बहस में हिलेरी का पलड़ा भारी दिखा. हिलेरी ने ट्रंप के बिजनेस और टैक्स रिटर्न्स को लेकर सवाल उठाए. क्लिंटन ने कहा 'आपने 6 बार अपने अलग-अलग बिजनेस को दिवालिया होने की कगार पर ला दिया, ट्रंप को खुद को कर्ज लेने का राजा कहना चाहिए'. इसके बाद हिलेरी ने कहा कि 'ट्रंप ने अभी तक अपने टैक्स रिटर्न्स का खुलासा नहीं किया है. वे डर गए हैं कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए. हो सकता है कि टैक्स रिटर्न्स सबके सामने आने पर यह बात खुल जाए कि ट्रंप अपने आपको जितना बड़ा दानी बताते हैं, असल में वे हैं नहीं.' हिलेरी ने ट्रंप पर अपनी बनाई दुनिया में जीने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

हिलेरी बोलीं- ट्रंप ने अरबपति पिता से ली थी मदद
हिलेरी ने कहा कि ट्रंप ने अपने अरबपति पिता की मदद से बिजनेस शुरू किया था लेकिन ट्रंप ने इसे एक 'छोटा सा लोन' बताया. हिलेरी ने कहा कि एक छोटा सा बिजनेस चलाने वाला पिता भले ही आपको मिलियन डॉलर की बेल न दिला सके लेकिन आपको मेहनत और ईमानदारी से काम करने का महत्व जरूर सिखा सकता है.

सबके लिए हो अर्थव्यवस्था
हिलेरी ने कहा कि हमें एक ऐसी अर्थव्यवस्था तैयार करनी होगी, जो हर किसी के लिए हो, सिर्फ बड़े लोगों के लिए नहीं. हिलेरी ने कहा कि ट्रंप के पास जिस इकोनॉमिस्ट प्रोजेक्ट का प्लान है, वो देश के कर्ज को $5,000,000,000,000 बढ़ा देगा.

ट्रंप बोले- ओबामा ने दोगुना किया कर्ज
डोनाल्ड ट्रंप ने हमलावर होते हुए कहा कि हिलेरी क्लिंटन और ओबामा की नीतियों ने पिछले 8 सालों में 9 ट्रिलियन तक कर्ज बढ़ा दिया है. ट्रंप ने कहा कि ओबामा ने 8 साल में यूएस के कर्ज को दोगुना कर दिया है.

'ई-मेल सार्वजनिक हो तो दूंगा टैक्स रिटर्न्स का ब्यौरा'
हिलेरी के टैक्स रिटर्न्स वाले वार के जवाब में ट्रंप ने क्लिंटन के ई-मेल विवाद को उठाया. हालांकि हिलेरी ने बहस के दौरान माना कि निजी ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करना उनकी गलती थी. लेकिन इसके बाद भी ट्रंप ने कहा कि वे अपने टैक्स रिटर्न्स को सार्वजनिक करने को तैयार हैं बशर्ते हिलेरी उन 33 हजार ई-मेल को भी साझा करे जो उन्होंने डिलीट कर दिए.

Advertisement

इसके बाद ट्रंप ने कहा कि हिलेरी भी दूसरे राजनेताओं की तरह ही हैं, जो बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं लेकिन असल में कोई एक्शन नहीं लेते. साथ ही डोनाल्ड ने यह भी कहा कि 'अब समय आ गया है जब देश की बागडोर किसी ऐसे व्यक्ति को मिले जिसे पैसे की समझ हो. हमारे देश में बहुत समस्याएं हैं, हमारे एयरपोर्ट तीसरी दुनिया के गरीब देशों जैसे लगते हैं.'

Advertisement
Advertisement