अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन ने नवादा प्रांत में जीत दर्ज की. अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से नजदीकी अंतर से जीतीं हिलेरी क्लिंटन ने नेवादा के अपने समर्थकों को एक ईमेल लिखकर शुक्रिया अदा किया.
ईमेल और ट्वीट कर कहा- शुक्रिया
हिलेरी ने अपनी जीत के बाद ट्वीट भी किया. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि प्रतिबद्धता और दिल से मेरे लिए नवादा के कोने-कोने से मेरे समर्थक सामने आए. ये आपकी
जीत है. आप सबका शुक्रिया. इसके पहले वोटों की गिनती के आखिरी चरण में पहुंचते ही अपने समर्थकों के लिए मेल पर उन्होंने लिखा कि नेवादा कॉकस में हम जीत गए
हैं.
अमेरिका में लोगों को नाराज होने का हक
हिलेरी ने बताया कि शुरुआत में यह पसंद कुछ लोगों के लिए टफ हो सकती है. सच है कि सिनेटर सैंडर्स और मैं कुछ आदारभूत बातों पर एक मत थे. वॉल स्ट्रीट, बड़े
बैंक्स, ड्रग कंपनिज सहित देश के लिए और भी बहुत ताकत और असर रखने वाली बातों पर हम एक जैजी राय रखते हैं. लेकिन यह उनसे आगे बढ़ने के लिए काफी नहीं
था. हिलेरी ने कहा कि मैंने उनसे कई खास मसलों पर बात की. इनमें पानी की दिक्कत, सैलरी में महिला-पुरुषों में भेद , नस्लवाद और एलजीबीटी से जुड़े सवाल किए.
हिलेरी ने कहा कि अमेरिकन लोगों को नाराजगी जताने का हक है. कुछ नाइंसाफियां हमारी कार्रवाइयों का इंतजार कर रही है.
बर्नी सैंडर्स ने दी बधाई
नेवादा कॉकस में हार के बाद बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को फोन कर बधाई दी. हिलेरी को 52.5 और सैंडर्स को 47.5 फीसदी लोगों ने पसंद किया. सैंडर्स ने इतने कड़े
मुकाबले में साथ देने वाले अपने समर्थकों के शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि यह समर्थन उन्हें आगे के प्रचार अभियान में ताकत देगा.