scorecardresearch
 

क्लिंटन का ट्विटर लोगो बना पार्टी के लिए पनौती

हिलेरी क्लिंटन द्वारा सोशल मीडिया ट्विटर पर किए गए कैंपेन का रोल आउट वैसा ही आया, जैसा उन्होंने सोचा था. उनके कैंपेन की चर्चा की गूंज हर तरफ रही है, लेकिन इस समय क्लिंटन का नया चुनाव चिंह मुद्दा बना हुआ है, जिसे उनके चुनाव में सफल न हो पाने से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन का ट्विटर लोगो
हिलेरी क्लिंटन का ट्विटर लोगो

हिलेरी क्लिंटन द्वारा सोशल मीडिया ट्विटर पर किए गए कैंपेन का रोल आउट वैसा ही आया, जैसा उन्होंने सोचा था. उनके कैंपेन की चर्चा की गूंज हर तरफ रही है, लेकिन इस समय क्लिंटन का नया चुनाव चिन्ह मुद्दा बना हुआ है, जिसे उनके चुनाव में सफल न हो पाने से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

उनके चुनाव चिंह को लोग अलग-अलग तरह से समझ रहे हैं. नया चुनाव चिंह लाल रंग की धारियों वाला ब्लाकी ब्लू एच है, जो कि किसी अस्पताल बताने वाले रोड साइन की तरह दिखता है. किसी का कहना है कि इनका लोगो फेड-एक्स के समान दिखता है. एक ने आपत्ति जताते हुए इसकी तुलना द्वितीय विश्व युद्ध की फासीवादी पार्टी से कर दी.

अभी तक इसका पता नहीं चला है कि उनके इस चिन्ह को किसने चयनित किया है और क्लिंटन की कैंपेन टीम ने उन्हें इसके लिए कितने भुगतान किया है. रॉयटर के द्वारा सवाल पूछे जाने पर स्टाफ सदस्यों ने चिन्ह पर आकस्मिक कोई प्रतिकिया नहीं की.

Advertisement
Advertisement