पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम अशांत प्रांत बलूचिस्तान में दो अलग अलग घटनाओं में एक प्रख्यात चिकित्सक और एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई.
डॉक्टर लक्ष्मीचंद अपने घर जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद दो लोगों ने मास्तुंग शहर में हिन्दू मोहल्ला के नजदीक उन्हें गोली मार दी.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कई गोलियां मारी गईं और उनकी तुरंत मौत हो गई. गोली मारने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए.
खबरों में बताया गया कि चंद की कुछ महीने पहले अपहरण की असफल कोशिश की गई थी और उन्हें बलूचिस्तान से बाहर ले जाने की योजना थी.
पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को उनके परिजन को सौंप दिया गया.
दूसरी घटना में अज्ञात बंदूकधारियों ने नागर विमानन प्राधिकार के अधिकारी यासर अराफात की पंजगुर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी.
जिला पुलिस प्रमुख जमील अहमद ने कहा कि अराफात जब स्क्रैप बाजार में थे तो मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चलाईं और फरार हो गए.
अहमद ने कहा कि अराफात को तीन गोलियां मारी गईं. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बलूचिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग पिछले कुछ महीने से आपराधिक गिरोहों और आतंकवादियों के निशाने पर हैं.
फिरौती के लिए कई हिंदुओं खासकर छोटे व्यवसायियों का अपहरण हो रहा है.