पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू को एक बहुत बड़ा पद दिया जा रहा है. पूर्व जज राणा भगवान को पाकिस्तान का मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बनाया जा रहा है.
पाकिस्तान की वेबसाइट नेशन.कॉम ने एक टीवी चैनल के हवाले से यह खबर दी है. उसके मुताबिक पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज राणा भगवानदास को आज देश का मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है.
इस सिलिसिले में पाकिस्तान के वित्त मंत्री सय्यद खुर्शीद शाह ने विपक्ष के नेता से मुलाकात करके उनकी सहमति ली. जस्टिस भगवानदास को सीईसी बनाने में कुछ अड़चनें हैं, जिन्हें दूर करने के लिए पाकिस्तान सरकार नेशनल असेंबली में संशोधन प्रस्ताव रखेगी. जिसके पारित होने के बाद उन्हें यह महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है.
पाकिस्तान में अभी सीईसी का पद खाली पड़ा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस नसीरुल मलिक को इसका अस्थायी कार्य भार दिया गया है. पिछले सीईसी फखरूद्दीन जी इब्राहिम ने इस्तीफा दे दिया था.