scorecardresearch
 

पाकिस्तानः मस्जिद से पानी लेने पर हिंदू परिवार को टॉर्चर किया, बंधक बनाया, इमरान समर्थकों पर आरोप

पाकिस्तान में एक बार फिर हिंदू समुदाय को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू परिवार को मस्जिद से पीने का पानी लाने पर बुरी तरह टॉर्चर किया गया और उन्हें बंधक बना लिया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सांसद की वजह से दर्ज नहीं हो रहा था केस. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सांसद की वजह से दर्ज नहीं हो रहा था केस. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंदू परिवार को पानी लेने पर किया टॉर्चर
  • पीएम इमरान खान के समर्थक हैं हमलावर

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू समुदाय को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब में एक हिंदू परिवार को बुरी तरह टॉर्चर किया गया और उसे बंधक बना लिया गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि परिवार की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने मस्जिद से पीने का पानी ले लिया था. इसी बात से नाराज होकर कुछ लोगों ने अपने धार्मिक स्थल की 'पवित्रता का उल्लंघन' बताते हुए टॉर्चर करना शुरू कर दिया.

पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' के मुताबिक, पंजाब के रहिमयार खान शहर में रहने वाले आलम राम भील अपनी पत्नी समेत परिवार के लोगों के साथ एक खेत में कपास उठा रहे थे. भील ने बताया कि जब उनका परिवार पास ही बनी मस्जिद के बाहर लगे नल से पीने का पानी पीने गया तो कुछ स्थानीय जमींदारों ने उन्हें टॉर्चर किया. भील ने बताया कि जब वो अपने परिवार के साथ काम से लौट रहे थे तब जमींदारों ने उन्हें उनके डेरा के पास फिर बंधक बना लिया और मस्जिद की 'पवित्रता का उल्लंघन' बताते हुए प्रताड़ित किया.

Advertisement

भील ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कोई केस भी दर्ज करने से इनकार कर दिया है, क्योंकि हमलावर प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद से संबंधित थे. इसके बाद उन्होंने अपने समुदाय के दूसरे सदस्य पीटर जॉन भील के साथ पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया.

ये भी पढ़ें-- पाकिस्तान ने साजिश के तहत कम की हिंदुओं की आबादी?

जिला शांति समिति के सदस्य पीटर ने बताया कि उन्होंने पीटीआई के स्थानीय विधायक से संपर्क किया, जिन्होंने केस दर्ज करवाने में मदद की. वहीं, पीटीआई के दक्षिण पंजाब माइनोरिटी विंग के महासचिव युधिष्ठिर चौहान ने बताया कि घटना के बारे में उन्हें पता था, लेकिन स्थानीय सांसद के दबदबे के कारण उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा. जिला पुलिस अधिकारी असद सरफराज ने बताया कि वो मामले को देख रहे हैं. डिप्टी कमिश्नर डॉ. खुर्रम शहजाद ने कहा कि वो कोई भी एक्शन लेने के पहले हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे.

सीनियर वकील फारूक रिंद ने बताया कि बस्ती कहूर इलाके में सदियों से भील रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि कबीले के ज्यादातर लोग खेतों में काम करते हैं और बहुत गरीब हैं. उन्होंने ये भी बताया कि यहां जमींदार लोग अक्सर ग्रामीणों के साथ लड़ाई करते रहे हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुफ्त में कानूनी सहायता देने का वादा किया है.

Advertisement

पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि, वहां रहने वाले हिंदू समुदायों ने 90 लाख आबादी होने का दावा किया है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी रहती है, जहां अक्सर उन्हें वहां रहने वाले मुसलमान प्रताड़ित करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement