scorecardresearch
 

बांग्लादेश: हिंदुओं के घरों और मंदिर पर हमले के आरोप में 17 गिरफ्तार

बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और एक मंदिर पर हमला करने के आरोप में सोमवार को 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें बागमारा मदरसा के प्रधानाध्यपक भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Bangladesh Hindu temple attack
Bangladesh Hindu temple attack

बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और एक मंदिर पर हमला करने के आरोप में सोमवार को 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें बागमारा मदरसा के प्रधानाध्यपक भी शामिल हैं.

Advertisement

घटना पिछले हफ्ते की है, जब दो हिंदू युवकों की ओर से फेसबुक पर पैगंबर मुहम्मद का कथित तौर पर अपमान किए जाने के बाद करीब 3000 लोगों की भीड़ ने हिंदुओं के घरों और एक मंदिर पर हमला बोल दिया. पुलिस ने ढाका के करीब 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित कोमीला जिले के होमना से 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

होमना के पुलिस प्रमुख असलम शिकदर ने फोन पर पीटीआई को बताया, 'हमनें अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनमें से कुछ ने हमले पर इकबालिया बयान दिया है. बाकी दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है.' उन्होंने बताया कि हमले का संदिग्ध सरगना नजरुल इस्लाम अभी तक फरार है.

स्थानीय पुलिस प्रमुख ने बताया कि हिंदुओं के घरों और मंदिर पर एक सुनियोजित तरीके से हमला करने के आरोपों के तहत आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement