scorecardresearch
 

पाकिस्तानः कराची के एक मंदिर में तोड़फोड़, मुस्लिम समुदाय ने हिंदू परिवार को बचाया

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, कंपाउंड में कुछ शरारती तत्व जुट गए थे. उनमें से कई हिंदू परिवारों पर हमला करना चाहते थे. लेकिन शरारती तत्वों का यह समूह पहले कंपाउंड में बने मंदिर पर पहुंचा और वहां तोड़फोड़ करने लगा.

Advertisement
X
पुराने कराची की घटना (फाइल फोटो-पीटीआई)
पुराने कराची की घटना (फाइल फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुराने कराची में हुई है घटना
  • मुस्लिम समुदाय ने किया बीच-बचाव
  • 60 से ज्यादा हिंदुओं ने इलाका छोड़ा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की है. घटना पुराने कराची के शीतलदास कंपाउंड की है. इस प्राचीन मंदिर में आसपास के रहने वाले 300 हिंदू परिवार जाते हैं. रविवार रात घटना के वक्त हिंदू परिवारों के बचाव के लिए कंपाउंड में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आए. उन्होंने ऐसी हरकत करने वालों को रोका. 

Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, कंपाउंड में कुछ शरारती तत्व जुट गए थे. उनमें से कई हिंदू परिवारों पर हमला करना चाहते थे. लेकिन शरारती तत्वों का यह समूह पहले कंपाउंड में बने मंदिर पर पहुंचा और वहां तोड़फोड़ करने लगा. इस दौरान शरारती तत्वों ने तीन देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया.

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यहां के मुस्लिम परिवार ने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर भीड़ के हमले को रोक दिया था. अगर ये लोग बचाव के लिए आगे नहीं आते तो भीड़ को काबू कर पाना मुश्किल था.

देखें: आजतक LIVE TV

घटना के बाद 60 से अधिक हिंदू परिवार मंगलवार तक शहर के अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित हो गए. हिंदू समुदाय के एक बुजुर्ग ने कहा कि सारा जीवन अपना यहां बिता दिया, लेकिन इस तरह की घटना कभी नहीं देखी. बता दें कि सिंध प्रांत में हिंदू अच्छी खासी संख्या में रहते हैं. वे अक्सर कट्टरपंथियों को लेकर शिकायत करते रहे हैं.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement