scorecardresearch
 

अमेरिका में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं हिंदू, पिछले 7 साल में दस लाख बढ़ी हिंदुओं की संख्या

अमेरिका की हिंदू आबादी बढ़कर 22.3 लाख हो गई है और आबादी के लिहाज से हिंदू धर्म मानने वाले लोग यहां चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. साल 2007 लेकर अब तक इसमें 85.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Advertisement
X
न्यूयॉर्क स्थित एक मंदिर
न्यूयॉर्क स्थित एक मंदिर

अमेरिका में हिंदू आबादी बढ़कर 22.3 लाख हो गई है और आबादी के लिहाज से हिंदू धर्म मानने वाले लोग यहां चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. साल 2007 लेकर अब तक इसमें 85.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हिंदुओं की आबादी में पिछले सात साल में दस लाख से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है और देश में बसे अन्य समूहों के मुकाबले पढ़े लिखे हिंदुओं की तादाद सबसे ज्यादा है. एक नए अध्ययन से यह बात सामने आई है.

Advertisement

अध्ययन के अनुसार अमेरिकी हिंदुओं की जनसंख्या 2007 में कुल जनसंख्या का 0.4 फीसदी थी, जो 2014 में बढ़कर 0.7 फीसदी हो गई. वास्तविक आंकड़ों में देखें तो यह इजाफा दस लाख से अधिक है. अध्ययन के अनुसार देश में मुस्लिम आबादी अमेरिका की कुल जनसंख्या का 0.9 फीसदी है, जबकि बौद्ध आबादी इस अवधि के दौरान 0.7 फीसदी ही बनी रही.

यहूदियों के साथ हिंदू आबादी देश में सबसे शिक्षित समुदाय है, जिनकी प्रति परिवार आय सभी धर्मों के समूहों में सबसे ज्यादा है. अध्ययन की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. इसके अनुसार अमेरिका में तमाम वयस्को में 27 फीसदी कॉलेज ग्रेजुएट हैं. इसके मुकाबले हिंदुओं में यह 77 फीसदी और यहूदियों में 59 फीसदी है.

इसी तरह देश में 36 फीसदी हिंदू परिवारों की वार्षिक आय एक लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक है, जबकि देश की कुल आबादी में इतनी आय अर्जित करने वाले 19 फीसदी हैं. अध्ययन के अनुसार 90 फीसदी हिंदुओं का कहना है कि वह हिंदू के तौर पर ही पले बढ़े हैं और ऐसे हिंदुओं की तादाद 91 फीसदी है जो जीवनसाथी के तौर पर अपने धर्म के व्यक्ति को ही चुनते हैं. अन्य किसी धर्म में यह प्रवृत्ति इतनी अधिक नहीं है.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement