हिंदुजा बंधु वर्ष 2014 में ब्रिटेन में रह रहे एशियाई मूल के सबसे धनी उद्यमी हैं. इस दौरान उनकी संपत्ति 13.5 अरब पौंड रही. पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति एक अरब पौंड बढ़ी है.
ब्रिटेन के एक होटल में कल रात आयोजित एशियन बिजनेस अवॉर्ड 2014 के कार्यक्रम में हिंदुजा समूह को बेहतरीन उपलब्धियों के लिए एशियन बिजनेस ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया. ब्रिटेन के सांसद एवं शिक्षा मंत्री माइकल गोवे ने कार्यक्रम में समूह के सहअध्यक्ष जी.पी. हिंदुजा और उनके भाई एवं कंपनी के चेयरमैन एस.पी. हिंदुजा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त रंजन मथाई भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
इस्पात सम्राट लक्ष्मी मित्तल भी कुछ कम नहीं
गोवे ने कार्यक्रम में ब्रिटेन में एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची भी जारी की. उन्होंने हिंदुजा समूह को लगातार दूसरे वर्ष एशिया की सबसे धनी कंपनी घोषित किया. हिंदुजा समूह बैंकिंग, तेल एवं विनिर्माण समेत अनेक क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी है. ब्रिटेन में एशियाई मूल के धनी व्यक्तियों में दूसरे स्थान पर इस्पात सम्राट के नाम से जाने जाने वाले लक्ष्मी मित्तल का नाम रहा. उनकी कुल संपत्ति 12 अरब पौंड आंकी गई. पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति में एक अरब पौंड की वृद्धि हुई है.