इंसानी दिमाग कहां तक जा सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है. 22 साल का एक HIV पॉजिटिव छात्र सोच समझकर साजिश के तहत 32 लोगों के साथ सेक्स करके उन्हें भी HIV वायरस दिया. यही नहीं इसके साथ ही उसने सबकी वीडियो क्लिप भी बनाई.
अमेरिका के मिजूरी की लिंडेनवुड यूनिवर्सिटी के छात्र माइकल जॉनसन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस को ऐसा लगता था कि माइकल ने कुछ ही लोगों के साथ ऐसा किया है लेकिन जब उसके लैपटॉप को खंगाला गया तो सामने आया कि उसने ऐसा 32 लोगों के साथ किया है. पुलिस को उसके लैपटॉप से ऐसी 32 वीडियो क्लिप्स मिलीं.
ये सभी वीडियो पिछले 4 महीनों में शूट किए गए हैं और उनमें से कई वीडियो ऐसे हैं जो माइकल के डॉर्म रूम में शूट किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि ज्यादातर या फिर उन सभी को नहीं पता कि माइकल उनकी वीडियो क्लिप्स बना रहा है और वह HIV पॉजिटिव है.
इस केस के बाद से यूनिवर्सिटी के अधिकारी उन छात्रों का पता लगाने में जुट गए हैं जो माइकल के साथ वीडियो क्लिप में नजर आए हैं. अगर माइकल का गुनाह साबित होता है तो उसे उम्रकैद की सजा सुनाई जा सकती है.