scorecardresearch
 

एचआईवी वायरस को मार भगाएगा ये कंडोम

अब जल्‍द ही बाजार में एक ऐसा कंडोम आने वाला है, जो एचआईवी वायरस को मार देगा. जी हां इस कंडोम के सामने एचआईवी वायरस की एक नहीं चलेगी. ऑस्‍ट्रेलिया की बायो-टेक फर्म स्‍टारफार्मा ने एनसेल नाम की एक अन्‍य कंपनी के साथ मिलकर वीवाजेल नाम के इस कंडोम को बनाया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अब जल्‍द ही बाजार में एक ऐसा कंडोम आने वाला है, जो एचआईवी वायरस को मार देगा. जी हां इस कंडोम के सामने एचआईवी वायरस की एक नहीं चलेगी. ऑस्‍ट्रेलिया की बायो-टेक फर्म स्‍टारफार्मा ने एनसेल नाम की एक अन्‍य कंपनी के साथ मिलकर वीवाजेल नाम के इस कंडोम को बनाया है. कंपनी इसे बाजार में उतारने से पहले अब नियामक से मंजूरी का इंतजार कर रही है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक वीवाजेल कंडोम एचआईवी वायरस को 99.9 फीसदी तक निष्‍क्रिय कर सकता है. इसे ऑस्ट्रेलियाई चिकित्सीय सामग्री प्रशासन की ओर से मूल्यांकन प्रमाणपत्र मिल गया है. यह प्रमाणपत्र यूरोप में दिए जाने वाले सीई सर्टिफिकेट की तरह ही है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस कंडोम को वीवाजेल से लुब्रिकेट किया गया है, जिसमें 0.5 फीसदी एस्‍टोड्रायमर सोडियम का इस्‍तेमाल किया गया है जो एक नॉन एंटीबायोटिक, एंटीमाइक्रोबीयल ड्रग है. यह दवा खास तौर से एचआईवी से लड़ने के लिए ही बनाई गई है. उम्‍मीद की जा रही है कि यह जेल एचआईवी और अन्‍य यौन रोगों के संक्रमण की रोकथाम करने में मदद करेगा, इसके अलावा प्रेग्‍नेंसी के खतरे को तो कम करेगा ही.

Live TV

Advertisement
Advertisement